प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वितीय चरण में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल,स्वरोजगार में 444 हितग्राहियों को 297 लाख रुपए की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई, सहकारिता विभाग द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में सीएम हेल्पलाइन की 354 शिकायतें निराकृत की गई,

रतलाम,

 13/Apr/2023,

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वितीय चरण (20 हजार) में प्रदेश में रतलाम जिले ने शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई सघन मानिटरिंग के फलस्वरुप जिले ने उपलब्धि हासिल की है परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि पी.एम. स्वनिधि के द्वितीय चरण में नगर निगम श्रेणी में प्रदेश के 16 नगर निगमों में रतलाम नगर निगम प्रथम स्थान पर रहा। नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में 9 नगर पालिका परिषदों में से जिले की नगर पालिका परिषद् जावरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में प्रदेश की 296 नगर परिषदों में से जिले की नगर परिषद् नामली प्रथम स्थान पर रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिले में शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य 2177 के विरुद्ध 128.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 2792 हितग्राहियों को 558.40 लाख रुपए की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रथम चरण का ऋण पूर्णतया एवं समय से चुकाने पर इस योजना का लाभ पथ विक्रेताओं को मिला है। इस योजना में प्रत्येक हितग्राही को 20 हजार रुपए की ऋण राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्हें अपनी आजीविका के साधन में वृद्धि करने का अवसर प्राप्त हुआ।

रतलाम,

 13/Apr/2023,

डे-एनयूएलएम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिल्ो में शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य 441 के विरुद्ध 100.68 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 444 हितग्राहियों को 297.48 लाख रुपए की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में हितग्राहियों को 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक की ऋण राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जिससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें

रतलाम,

 13/Apr/2023,

सहकारिता विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष में सीएम हेल्पलाइन में 354 शिकायतों का निराकरण किया। कलेक्टर की समयावधि पत्रों की समीक्षा के 8 पत्रों का निराकरण किया गया । उपायुक्त सहकारिता श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 102 पैक्स एवं लेमपस को प्रबंधकीय अनुदान हेतु आवंटित 22 लाख रूपए राशि शत-प्रतिशत आहरण कर वितरण किया गया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …