महिलाओं एवं बालको के विरुद्ध घटित अपराधो में अनुसंधान हेतु 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जानिए पूरा खबर,

रतलाम,

02/Jul/2023

नवीन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन एवं राजेश खाखा के निर्देशन में महिलाओं एवं बालको के विरुद्ध घटित अपराधो में अनुसंधान एवम कौशल उन्नयन हेतु महिला अपराध एवम् लैंगिक अपराधो से बालको के संरक्षण के अनुसंधान, एफआईआर लेखन, समुचित धाराओं का समावेश, अनुसंधान में त्रुटि, महिला हेल्प डेस्क के कार्य, पीड़ित एवम साक्षी से व्यवहार और संवेदनशीलता एवं तनाव प्रबंधन विषय पर जिले के राजपत्रित अधिकारी गण, समस्त थाना प्रभारी एवम महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क अधिकारियों को व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला अपराध एवम् लैंगिक अपराधो से बालको के संरक्षण के अनुसंधान, एफआईआर लेखन, समुचित धाराओं का समावेश के सम्बन्ध में गोल्डन रॉय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा, महिला हेल्प डेस्क के कार्य, दायित्व, रेफरल/डी आई आर फॉर्म, एस ओ पी आदि की जानकारी महिला बाल विकास अधिकारी शकुंतला मिश्रा और निरीक्षक मधु राठौर महिला सुरक्षा शाखा द्वारा, पीड़ित एवम साक्षी से व्यवहार और संवेदनशीलता विषय पर प्रोफेसर डॉ अनुराधा तिवारी केलास नाथ काटजू लॉ कॉलेज रतलाम द्वारा, तनाव प्रबंधन के संबंध में फिजियोथेरेपिस्ट डा रक्षिता सांकला द्वारा, अनुसंधान में होने वाली त्रुटियों एवं दोषमुक्ति के कारण के संबंध में आपराधिक मामलों के अधिवक्ता एवम सेवानिवृत जिला अभियोजन अधिकारी सिराज खान द्वारा तथा पुलिस केस स्टडी एवम गुड प्रैक्टिस के संबंध में राजेश खाका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम और हेमंत चौहान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय महिला अपराध संबंधी परिपत्र पुस्तक दिशा और सम्मान का एवम अन्य प्रशिक्षण सामग्री का महिला सुरक्षा शाखा द्वारा वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत चौहान नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक एवं निरीक्षक मधु राठौर द्वारा किया गया तथा समापन राजेश खाखा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम एवं शकुंतला मिश्रा महिला बाल विकास अधिकारी रतलाम द्वारा किया गया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …