Breaking News

जापान में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पिछड़ा वर्ग युवाओं से आवेदन आमंत्रित,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, जिले में पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक वर्षा आलोट में दर्ज, कलेक्टर ने जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई महिला को उसकी भूमि पर कब्जा दिलवाया,

रतलाम,

13/July/2023

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना में चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात जापान में नियोक्ता की मांग के अनुसार विभिन्न ट्रेड में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक वेतन पर इंटर्न के रूप में जापान भेजा जा रहा है सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना में केवल महिला आवेदकों के लिए केयर वर्कर के जॉब रोल में आवश्यक योग्यता प्रदेश की मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति में सम्मिलित होना, वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो, आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो, वह स्नातक उत्तीर्ण हो, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो। जॉब रोल केयर वर्कर के लिए स्वीकृत छात्र संख्या 115 है। इसी प्रकार केवल पुरुष आवेदकों के लिए जॉब रोल फोल्डिंग इंटीरियर बोर्ड पे एप्लीकेशन ऑफ कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रोड कंस्ट्रक्शन के लिए आवश्यक योग्यता मध्यप्रदेश का मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति में सम्मिलित हो, वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य हो। आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो। इस जॉब रोल में स्वीकृत छात्र संख्या 25 है चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जिले के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से प्राप्त आवेदनों की सर्वप्रथम स्क्रुटनी की जाकर पात्र आवेदकों को सूचीबद्ध किया जाएगा एवं शैक्षणिक योग्यता तथा प्राप्त अंकों के आधार पर एक वरीयता सूची तैयार करके सूची को रोजगार हेतु जापान भेजे जाने के लिए चयनित की गई संस्था को सौंपा जाएगा। उसके बाद संस्था द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर युवाओं को जापानी भाषा एवं सांस्कृतिक तथा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट www.bcvafare.mp.nic.in पर देखी जा सकती है। इच्छुक पिछड़ा वर्ग के युवा अपना आवेदन डाक द्वारा संचालक राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण भदभदा रोड भोपाल को अथवा जिले में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम को भेज सकते हैं अथवा ईमेल आईडी adbmwr@.mp.gov.in पर अंतिम 30 जुलाई 2023 की शाम 5:00 बजे तक पहुंचा सकते हैं

रतलाम,

13/July/2023

जिला महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना अधिकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र ईसरथुनी क्रमांक 2 में सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र पलसोड़ा क्रमांक 1 में कार्यकर्ता  पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पलसोड़ा में आगामी सितंबर माह में पद रिक्त होगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी रिक्त पद वाले राजस्व ग्राम की स्थाई निवासी होना आवश्यक है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए ग्रामीण क्षेत्र में महिला अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा सहायिका के लिए कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 नरसिंह वाटिका लक्कड़पीठा बाजना बस स्टैंड के पास रतलाम में आगामी 25 जुलाई तक कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते हैं

रतलाम,

13/July/2023

जिले में अब तक करीब 363.55 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 195.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान बुधवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 85.88 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले में सर्वाधिक वर्षा आलोट में 145 मिलीमीटर, जावरा में 51 मिलीमीटर, ताल में 92 मिलीमीटर, पिपलौदा में 62 मिलीमीटर, बाजना में 134 मिलीमीटर, रतलाम में 22 मिलीमीटर, रावटी में  111 मिलीमीटर, तथा सैलाना में 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है

रतलाम,

13/July/2023

जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा की रईसा बी के पुत्र हैं, परन्तु वह अपनी पुत्री के साथ रहती है। उसके स्वर्गीय पति के हिस्से में से महिला की 1 बीघा तथा उसकी पुत्री की 1 बीघा जमीन है लेकिन पुत्र हिस्सा नहीं दे रहे थे। यही शिकायत लेकर महिला जनसुनवाई में आई थी। संवेदनशील एवं गंभीर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने महिला की शिकायत को सुनकर पिपलोदा तहसीलदार को निर्देशित किया। तहसीलदार देवेंद्र धनगढ़ ने शासकीय अमले के साथ ग्राम पहुंचकर महिला को उसकी भूमि पर कब्जा दिला दिया। साथ ही उसकी पुत्री के हिस्से की भूमि पर भी पुत्री को कब्जा दिलवाया। प्रसन्न मां-बेटी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उनके सुशासन के लिए धन्यवाद दिया

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …