रतलाम,
02/Apr/2024,
कृष्णकांत मालवीय ब्यूरो रिपोर्ट,
रतलाम जिले के जावरा शहर पुलिस ने चेक बाउंस के लगभग तीन मामलों में लगभग दो सालो से फरार चल रहे एक वकील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। साथ ही न्यायालय ने वकिल को जेल भेजा है। आपको बतादे की जावरा शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्र पाल सिंह जादौन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के निर्देश पर स्थानीय वारंटीयो के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए प्रतिदिन स्थानीय वारंटीयो को तलाशते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जावरा शहर थाने के धारा 138 चेक बाउंस का आरोपी अनोखिलाल पिता अमर सिंह खारोल निवासी सरसी को 31.3.2024 को पकड़ा है। साथ ही आरोपी बिते दो सालों से फरार चल रहा था। जिस पर न्यायालय ने स्थानीय वारंट जारी कर वारंटी के संबंध में अन्य थानों से आरएम करते हुए वारंटी के विरूद्ध थाना औघोगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम पर भी दो मामलों में स्थानीय वारंट जारी था। इसी प्रकार जावरा शहर की टीम द्वारा आरोपी अनोखिलाल को गिरफ्तार कर तीन स्थानीय वारंट को जारी करवाते हुए न्यायालय में पेश किया है। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया गया।
इनकी रही मुख्य भुमिका-
लगभग दो सालो से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पकड़ने में जावरा थाने के एएसआई हिरालाल परमार, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह गेहलोत, राजेश पंवार, राम प्रसाद मीणा, ललित जगावत, शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया की भूमिका रही है।