Breaking News

पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना में 03 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता, जिले भर में रतलाम पुलिस द्वारा लोगों को किया जाएगा सायबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, मानसिक दिव्यांग परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटकी जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर परिजन से मिलाया,

रतलाम,

14/Jan/2025,

1. फरियादी दिनेश पिता रमेशचन्द्र प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बंजारा काँलोनी नामली की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध मकान का ताला तोड़कर घर में रखे पुराने इस्तेमाली सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी रूपये सहित चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 546/2024 धारा 331(4),305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
2. फरियादी संगीताबाई पति मदन जाति खारोल उम्र 30 साल नि. सेमलिया रोड नामली की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध पतासीबाई के घर का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली जेवरात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 553/2024 धारा 331(4),305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराध (चोरी,नकबजनी, लूट) की घटनाओं में माल मुल्जिम की पतारसी कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जो निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस)  किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की टीम द्वारा कस्बा नामली में हुई नकबजनी की घटनाओं की पतारसी हेतु घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सुचना के आधार पर संदेही सुरज पिता बबलु मईडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान व कालु उर्फ गना पिता रामाजी मईडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान से हिकमतअमली से पुछताछ करते आरोपीयों ने अपने साथी मिथुन पिता काचरिया मिथुन, अक्षय पिता काचरिया, सहदेव पिता राखिया निवासीगण ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान एवं शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान के साथ मिलकर कस्बा नामली में दिनांक 19-20.12.2024 की मध्य रात्री एवं दिनांक 29-30.12.2024 की मध्य रात्री में सुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूल किया जिनको गिरफ्तार कर पी.आर. लिया गया।  आरोपीयों की तलाश के दौरान शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर हिस्से में आये जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता पाई हैं। 
गिरफ्तार आरोपी-
01. सुरज पिता बबलु मईडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान (कुल अपराध -09 )
02. कालु उर्फ गना पिता रामाजी मईडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान  (कुल अपराध -05 )
03. शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
फरार आरोपी-
01. मिथुन पिता काचरिया मिथुन निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा
02. अक्षय पिता काचरिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
03. सहदेव पिता राखिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
04. चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
जप्त मश्रुका- चाँदी की कड़ी,आवला, मुरखी,सोने के टाप्स,पायल, पेन्डल सूलिया एवं नगदी 88000 रू. कुल किमती 3 लाख के करीबन  
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, निरीक्षक सुरेन्द्र गडरिया थाना प्रभारी माणकचौंक, उनि अमित शर्मा, उनि के.के.पटेल, उ नि मुकेश सास्तीय ( चौकी प्रभारी बिरमावल), सउनि योगेश, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, प्र.आर.255 दीपक बोरासी, प्र.आर.447 हिमांशु यादव, प्र आर नीलेश पाठक (चौकी सालाखेड़ी), प्र आर शैलेन्द्र सिंह (थाना सरवन) आर. नरवर मईड़ा, आर.माखन,आर.175 कुनाल रावत, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.183 अविनाश यादव, आर.556 कुलदीप व्यास, आर.1037 शांतिलाल, आर.548 मनोहर नागदा, आर. सुरेश, आर. किशन की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम,

14/Jan/2025,

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता पखवाड़ा चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के अभी अनुभागों में एसडीओपी/सीएसपी के नेतृत्व में सायबर जागरूकता हेतु स्कूल्स, कॉलेजेस, चाक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर सेमिनार, जनसंवाद, पेम्प्लेट्स, पोस्टर्स के माध्यम से लोगों बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
आज दिनांक 13.01.25 को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आई पी एस  विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में सायबर सेल टीम के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड रतलाम में सायबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रशिक्षु आई पी एस श्री विक्रम अहिरवार ने सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार सायबर अपराधों के बारे जागरूक किया। फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड एवं सायबर अपराध कैसे होते है ? और इनसे बचने के लिए क्या सावधानियां रखना चाहिए? इस पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री अहिरवार द्वारा बच्चों किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड या सायबर अपराध का शिकार होने पर बिना डरे अपने परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया। बच्चों को राष्ट्रीय सायबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन 1930 एवं रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 को नोट करवाया गया।
स्कूल के बच्चों द्वारा सायबर अपराधों से बचने के साथ साथ करियर में आगे बढ़ने, यूपीएससी परीक्षा पास करने के संबंध में भी अपने प्रश्न किए। आई पी एस श्री अहिरवार से द्वारा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
प्रभारी सायबर सेल राजा तिवारी द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग एवं अपने मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के डाटा जैसे पासवर्ड, पर्सनल फोटोज, या अन्य कोई भी संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के संबंध में समझाइश दी गई। राजा तिवारी द्वारा बताया गया कि यदि आपका कोई भी व्यक्तिगत डाटा किसी के पास चला जाता है और वह व्यक्ति उसका दुरुपयोग करता है या ब्लैकमेल करता है तो भी बिना डरे नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर संपर्क करे।
इस दौरान निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना प्रभारी डी डी नगर, उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर गिरीश दुबे, आर मयंक व्यास, आर राजपाल पडिहार, आर रोशन राठौर, प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, स्कूल के अन्य शिक्षक, एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित रहे।

रतलाम,

14/Jan/2025,

 

रतलाम के थाना रिंगनोद क्षेत्र में ढोढर से जावरा के बीच कलालिया फंटा हाइवे पर एक 15 वर्षीय किशोरी मिली है, जो परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 13-01-2025 को प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल रिंगनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय एवं पायलेट संदीप भाटी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 15 वर्षीय किशोरी जो कि मानसिक दिव्यांग है, साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी थी। बालिका से जानकारी लेने पर उसने परिजन के साथ हुसैन टेकरी के पास आने की जानकारी बतायी।

डायल-112 जवानों ने पीड़ित किशोरी को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर हुसैन टेकरी पहुँचे जहाँ किशोरी के परिजन मिले । किशोरी द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।

Check Also

केदारेश्वर घाट में लूट करने वाले 02 फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-पुलिस द्वारा मांडली चौराहे पर चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

🔊 Listen to this रतलाम 12/Jan/2025 पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में व एसडीओपी …