शहर कांग्रेस ने श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि,

रतलाम,

30/Jan/2024,

रतलाम शांति एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धापूर्वक गांधी उद्यान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर मनाई गई!! इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन हमारे लिए सब स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों को स्मरण करने एवं उनके प्रति अपना संकल्प दोहराने का समय है वर्तमान समय में जिस तरफ से चारों ओर हिंसा, विद्वेष का माहौल फैला हुआ है उसमें आज महात्मा गांधी जी के सिद्धांत पर चलने की नितांत आवश्यकता है!! थिस अवसर पर पूर्व विधायक पारस दादा सकलेचा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा श्रीमती यास्मीन शैरानी ने संबोधित किया! कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी उपनेता नगर निगम कमरूदीन कंछवाया,सचेतक आशा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता जोएब आरिफ,पार्षद सलीम बागवान पीयूष बाफना, एनएसयूआई अध्यक्ष नितेश शर्मा डॉ मुस्तफा,आशीष डेनियल,राजनाथ यादव, रमेश शर्मा ,शीतल सैन,इक्का बेलूत सोनू व्यास ,राजकुमार लाला,कैलाश सोलंकी गुड्डा,यूसुफ शाह,अनिल नाड़ेंचा, रुखसाना खान ,राधा प्रजापति, अन्नू धभाई, आरिफा काछवाया, शाकिर खान विजय पंड्या लाला संजय खांडकर, टनटू शर्मासहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे!
कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री राजीव रावत ने किया!!

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …