रतलाम
10/Feb/2025
राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,
डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)
रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम
रतलाम
10/Feb/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये अंतरित की जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।
रतलाम
10/Feb/2025
जिले के प्रत्येक किसान के लिए फार्मर रजिस्ट्री की गई है अन्यथा वे शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे, उनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा। समर्थन मूल्य पर उपज बिक्री का लाभ भी नहीं ले पाएंगे। जिले के 215 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 10 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। शेष ग्राम पंचायतों पर विगत 7 फरवरी को शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। किसान बंधु उक्त शिविरों का लाभ उठाए। शिविरों में फार्मर रजिस्ट्री के साथ ही आधार से आरओआर लिंकिंग का काम भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण पहल करते हुए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इस प्रणाली में हर एक किसान का एक विशिष्ट आईडी बनाया जा रहा है। फार्मर आईडी का उद्देश्य किसान की पहचान, जानकारी सुरक्षित रखना और नीतियों के का प्रभावी क्रियान्वयन करना है।
फॉर्मर रजिस्ट्री की सरल प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा, इसके बाद नजदीकी सीएससी केंद्र अथवा गांव के पटवारी के माध्यम से फॉर्म रजिस्ट्री करवा सकते हैं। व्यक्ति स्वयं उचति.।हतपेजंबा.हवअ.पद पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर आधार ओटीपी के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, क्योंस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर तथा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य हेतु चिन्हित स्थानीय युवा के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री हो सकती है।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड, आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर, खसरा नकल, भू अधिकार पुस्तिका साथ लेकर शिविर में आए। इसके अलावा अन्य दिवसों में भी नजदीकी एमपी ऑनलाइन, क्योंस्क सेंटर पर जाकर अथवा डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वेक्षण कार्य हेतु चिन्हित स्थानीय युवा के माध्यम से शीघ्र अति शीघ्र ई केवाईसी करवाये और शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें।