Breaking News

शा. उ. मा. वि. बिल्लौद मे कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न

मंदसौर,

19/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

मंदसौर,

19/Feb/2025

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलोद तहसील मल्हारगढ़ में अध्यनरत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य दशरथ जी भाई  साधना विकास जैन जनपद पंचायत सदस्य मल्हारगढ़ केसरीमल पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बिल्लौद कालूराम पाटीदार जन शिक्षक मार्गदर्शक के रूप में पधारे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कथावाचक दशरथ भाई जी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में और जीवन में सफल होने के उपाय बताएं और विद्यार्थी जीवन में अनुशासन व सहनशीलता के महत्व के बारे में बताया गया और परीक्षा परिणाम सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं होता वर्ष भर पढ़ने वाले शिक्षकों का भी होता है साधना विकास जैन ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षा से घबराना नहीं परीक्षा केंद्र पर समय पर उपस्थित होना उत्तर पुस्तिका में उचित ढंग से लिखना आदि के बारे में बताया है विद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षक श्रीलक्ष्मीनारायण जी पाटीदार के द्वारा विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में बताया गया और गत वर्ष का हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम मंदसौर जिले में सरकारी स्कूलों में टॉप टेन में विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा के बारे में बताया कार्यक्रम में संदीप कुमार राठौर प्राचार्य मुरलीदास बैरागी जी वरिष्ठ अध्यापक नंदकिशोर गुप्ता जी वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र सोनी जी वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार राठौर वरिष्ठ अध्यापक श्वेता शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका  इमरान मंसूरी वरिष्ठ अध्यापक शाहनवाज खान सर विज्ञान शिक्षक भागीरथ जी पाटीदार प्रतिज्ञा अग्रवाल दशरथ जी पाटीदार सुश्री आरती गोस्वामी वीरेंद्र सुश्री अंगूरबाला डांगी अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन निलेश कुमार दायमा अतिथि शिक्षक के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त श्रीमती श्वेता शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका के द्वारा व्यक्त किया गया

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …