रतलाम,
25/Mar/2025
नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में धोलावाड़ का मीठा जल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत वार्ड क्रमांक 11 सागोद रोड स्थित बौधी इन्टरनेशनल स्कूल के सामने 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद बलराम भट्ट, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, ब्रजेश कुशवाह, पूर्व पार्षद सत्यदीप भट्ट के अलावा चिराग भट्ट, नरेन्द्र चौहान, बबलू भाई सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 60 लाख की लागत से 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण किया जायेगा इस टंकी से ईश्वर नगर, हम्माल कॉलोनी, राम रहीम नगर, सागोद रोड आदि क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होगें उन्होने नागरिकों से अपील की है कि नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निगम परिशद अपना काम तो कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें।
रतलाम,
25/Mar/2025
ग्रीष्म ऋतु में त्रिवेणी कुण्ड में तैराकी सीखने आने वाले बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी की उपस्थिति में नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुण्ड व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई गई अब बच्चे साफ-स्वच्छ कुण्ड में तैराकी सीख सकेंगे इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी तरूण राठौड़, आशीष चौहान, वार्ड दरोगा आदि उपस्थित थे।


रतलाम,
25/Mar/2025
महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी सलाकार समिति की बैठक समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी ने समिति कक्ष में ली आयोजित बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की कि स्टेट बैंक मुख्य शाखा, कॉलेज रोड, डोंगरे नगर मुख्य मार्ग पर तेजाजी मंदिर के पास, नीमचौक, चांदनी चौक, अम्बेडकर ग्राउण्ड, दो बत्ती देना बैंक के पास आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाये बैठक में समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी के अलावा समिति सदस्य शक्तिसिंह राठौर, बलराम भट्ट, श्रीमती हीना मेहता, केसरबाई भानीगामा, सहायक यंत्री सुहास पंडित, समिति सचिव अनवर कुरेशी, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित थे

Bharat24x7News Online: Latest News