Breaking News

पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त,

रतलाम

31/Jul/2025

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार व्दारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा अनुविभागीय अधिकारी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम के मकान के सामने बरामदे की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बरामदे में अवैध शराब पाई गई। आरोपी वीरेंद्र चौहान मौके से फरार होना पाया जो फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा के विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 303/2025 बारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा की तलाश जारी है।

जप्त मशरूका– 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 180 ML शराब के 50 क्वार्टर कुल 400 क्वार्टर (कुल 72 लीटर बल्क लीटर) किमती 30,000 /- रुपए तथा 03 पेटी देशी मसाला शराब प्रत्येक पेटी मे 180 एम एल शराब के 50 क्वार्टर कुल 27 बल्क लीटर कुल किमती 15,750 /- रूपये।
कुल जप्त शराब 99 बल्क लीटर कुल किमती 45,750 /- रुपये

फरार आऱोपी-
01. वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक आनन्द आजाद, उनि. रघुवीर जोशी, सउनि जसराज चंदेल, प्र. आर. 9|4 राहुल उपाध्याय, आर.923 जितेन्द्रव्यास, आर.279 मुकेश, आर. 974 शोभाराम शर्मा, आर.111 नरेन्द्र जगावत . सैनिक 1064 छत्रपालसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …