Breaking News
Oplus_131072

सैलाना में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

सैलाना में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

रतलाम

9/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना महाराजा विक्रम सिंह राठौर की मौजूदगी में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजपूत समाज के द्वारा राजपूत धर्मशाला में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैलाना महाराज विक्रम सिंह राठौर भी उपस्थित थे। वही कार्यक्रम में महाराज ने उपस्थित समाजजनों के प्रतिभावान बच्चों का प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए। रणजीत सिंह सिसोदिया ने बताया कि महाराणा प्रताप एक अजय वीर योद्धा थे। इनके जीवन को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। इनके कार्यों को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। ये सदैव ही हमारे दिल में आजीवन रहेंगे। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभा वन प्रतिभावान विश्वराज सिंह राठौड़, तनुश्री सिंह राठौड़, संयोगीता सिंह राठौड़, ऋतुराज सिंह राठौड़, कनक कुमार सिंह राठौड़, जिज्ञासा कुमार सिंह सोनगरा, दिव्यराज सिंह सिसोदिया, चेतन सिंह राठौड़ आदि का सम्मान किया गया। वही समाज के प्रतिभावान बना और बाईसा को प्रतिभा सम्मान से पुरस्कृत भी किया गया। इसमें 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर उनको प्रशस्ति पत्र महाराज साहब के द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह राठौड़, शेर सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह राठौड़, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप सिंह राठौड़, दिलीप सिंह राठौड़, लाखन सिंह राठौड़, सूर्यपाल सिंह राठौड़, इंद्रपाल सिंह राठौड़, विजय सिंह सकरावदा, सुनील पाटीदार, जलज चंडालिया आदि उपस्थित थे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …