Breaking News

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन तस्कर को किया गिरफ्तार 50000 रुपये के साथ एन्ड्रायड मोबाईल जप्त कुल जप्त

रतलाम

06/Mar/2024
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम परिवहन एवं क्रय विक्रय की गतिविधियो पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है जो निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं  इन्चार्ज एस.डी.ओ.पी. जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलौदा निरी. रेखा चौधरी की टीम द्वारा उनि वीडी जोशी चौकी प्रभारी सुखेड़ा के विश्वसनिय मुखबीर की सूचना पर प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड़ पिपलौदा पर एक आरोपी धीरज पिता महेश पाल उम्र 22 साल निवासी दुर्गा चौक इमलीपुरा बदनावर थाना बदनावर जिला धार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 17 ग्राम एवं एक एड्रायड मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …