रतलाम,
26/Mar/2024,
थाना स्टेशन रोड रतलाम पर दिनांक 20.03.24 को फरियादी शोएब उर्फ आफताब पिता अंसार अली निवासी खातीपुरा रतलाम द्वारा अपराध क्र. 337/2024 धारा 307,294,341,34 भादवि की रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि घटना का विवरण यह है कि आफताब उर्फ शोएब जब मध्य रात्री मे रात करीबन 12.30 बजे उसकी मौसी के लड़के शाहरूख के साथ हाशमी होटल से अरिहंत परिसर तरफ जाने वाले कच्चे रोड़ से मोटर साईकिल से जा रहा था तभी उसे खाली प्लाट के पास चार अज्ञात लोगो ने रोक कर बुलाया ओर नंगी गालिया देकर जान से मारने की नियत से चाकु से दाहिने तरफ पेट मे चाकु मारा था तथा चिल्लाने पर चारो अज्ञात आरोपी वहाँ से भाग गये थे बाद शोएब को शाहरूख मोटरसाईकिल पर बैठाकर सिविल हास्पीटल रतलाम ले गया। प्रकऱण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु थाने से टीम गठित कर आरोपी की पतारसी के भरकस प्रयास किये गये। किन्तु अज्ञात आरोपी गणो द्वारा घटना करने के संबंध में कोई साक्ष्य प्राप्त नही हुए तथा विवेचना के दौरान घटना के चश्मदीद साक्षी शाहरुख पिता अब्दुल मजिद निवासी शेरानीपुरा से विस्तृत पुछताछ करने पर उसके द्वारा फरीयादी शोएब उर्फ आफताब को नईम उर्फ बबलु पिता अनिस खोकर से एक पिकअप क्रय करना जिसकी फाईनेंस की 05 किश्ते शोएब द्वारा जमा नही करने पर नईम द्वारा उससे पिकअप की फाईनेंस की राशि जमा करने के संबंध में बात करने एवं इसी संबंध में शोएब द्वारा नईम को एग्रीमेंट लिखकर दिया गया था। लेकिन शोएब उर्फ आफताब ने नईम से ली गई पिकअप के रुपये जमा नही करने से बचने के लिये शाहरुख के सामने घटनास्थल पर स्वयं को ब्लेड से पेट चोट पहुँचा कर शाहरुख को घटना के समय ही बता दिया गया था कि उससे कोई भी पुछे तो कहना कि चार व्यक्ति ने आकर रास्ता रोककर चाकु मारा है। विवेचना के दौरान शाहरुख के बयान एवं मेडीकल रिपोर्ट आदि से शोएब उर्फ आफताब द्वारा झूठी कहानी गढ़ रुपये देने से बचने के लिये झूठी रिपोर्ट लिखाया जाना पाया गया है। उक्त प्रकरण में पृथक से झूठी साक्ष्य प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय भूमिका — निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि. आनंद बागवान, उनि अमित शर्मा सायबर सेल प्रभारी, उनि. इरफान खान, प्र.आर. 344 मनीष यादव, प्र.आर. 577 मनोज पांडेय, आर. 374 हर्षल शर्मा, आर. 217 पवन मेहता, आर. 902 विशाल सेन ,आऱ. 139 राजेश परिहार, आर. 15 अभिषेक पाठक, आर. 766 राहुल मारु आर. हिम्मत सिंह तैनात सायबर सेल, विपुल भावसार, आर मयंक व्यास रेडियो शाख से उनि राजा तिवारी, आर लाखन धबाई, आर पारस की सराहनीय भूमिका रही।