रतलाम,
22/Apr/2024,
भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे देश मे लगातार समर्थन की आंधी चल रही है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन दिया है।रविवार को राकांपा नेताओं ने जिला कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को समर्थन पत्र सौंपा। राकांपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जाफर हुसैन एवं एडवोकेट जहीर उद्दीन ने पत्र मे बताया कि राकांपा ने राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए से गठबंधन किया है। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के सभी प्रत्याशी के साथ मिलकर चुनाव कार्य मे सहयोग किया जाए, तद् अनुसार रतलाम लोकसभा संसदीय क्षेत्र मे भी राकांपा के सभी कार्यकर्ता भाजपा के समर्थन मे कार्य करेगे। राकांपा नेताओं ने भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प भी लिया।यह जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने दी
Bharat24x7News Online: Latest News