रतलाम
25/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम. जिले से छह दिन पहले ही जिलाबदर किए गए राहुल बैरागी उर्फ बबलू उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी निवासी दीनदयाल नगर का शव बुधवार को धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के गांव खजूरिया फंटे पर हाईवे किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी राजेश बाधम ने छह दिन पहले ही रतलाम से जिलाबदर के आदेश दिए थे। पुलिस ने उसे जिले की सीमा से बाहर कर दिया था। बुधवार को उसका शव कानवन थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिलने से गैंगवार में हत्या होने की अशंका जताई जा रही है। कानवन पुलिस का एक दल रतलाम भी पहुंचा है तथा संदिग्धों की तलाश कर रहा है। पुलिस के सुबह मिली सूचना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह खजूरिया फंटे के यहां अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक के दाहिने हाथ पर मां एवं अंगूठे के पास अंग्रेजी में पीके लिखा हुआ। साथ ही महाराणा प्रताप का टैटू व छाती में हिंदी में मर्द भी लिखा हुआ था। दोपहर में शव राहुल बैरागी उर्फ बबलू उर्फ बम निवासी दीनदयाल नगर रतलाम का होने की जानकारी मिली। इसके बाद राहुल के परिजन को भी उसकी मौत होने की जानकारी मिली तो बदनावर अस्पताल पहुंचे तथा शव की पहचान राहुल बैरागी के रूप में की। मौत का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच जांच में लिया है।
Bharat24x7News Online: Latest News