रतलाम
30/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरथल में अज्ञात व्यक्ति ने एक आदिवासी व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आपको बतादे कि सोमवार देर रात्रि को छोटू पिता लालु गरवाल पलंग पर सोया हुआ था। तभी अंधेरे में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से छोटु पर वार करना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन छोटू को रावटी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां मौजूद सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए। उचित कार्रवाई करने की बात करते हुए मामले को शांत करवाया और मृतक का अंतिम संस्कार करवाने के लिए ग्रामीणों को गांव की ओर भेजा।
Bharat24x7News Online: Latest News