6 मई को डाक मत पत्र आवेदन फार्म 12 प्राप्त करने का अंतिम दिवस,स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर मॉनिटरिंग के लिए कार्मिक तैनात, निर्वाचक नामावली तथा मतदान केंद्रों की सूची विक्रय के लिए उपलब्ध, मध्यप्रदेश में रतलाम जिला चौथे स्थान पर रहा,

रतलाम,

06/May/2024,

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 6 मई को डाक मत पत्र आवेदन फार्म 12 प्राप्त करने का अंतिम दिवस है। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र श्री बी.के. पाटीदार ने बताया कि यदि किसी भी विभाग में कोई कर्मचारी शेष रहे हैं तो वे संबंधित फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर फॉर्म 12 भरकर डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं निर्धारित प्रक्रिया के तहत संबंधित कर्मचारियों को डाक मत पत्र से मतदान के लिए फॉर्म नंबर 12 अपने फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र की फोटो कॉपी तथा निर्वाचन ड्यूटी आदेश साथ में संलग्न करना होगा। 6 मई के पश्चात कोई भी सहायक रिटर्निग अधिकारी डाक मत पत्र आवेदन फार्म 12 प्राप्त नहीं कर पाएंगे उल्लेखनीय है कि डाक मत पत्र मतदान के लिए फैसिलिटेशन सेंटर जिन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे उनमें रतलाम में रतलाम पब्लिक स्कूल विरियाखेड़ीसैलाना में कन्या शिक्षा परिसर बायपास रोड तथा जावरा में आदर्श क्षेत्र माध्यमिक विद्यालय पर फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा रहेगी।

रतलाम,

06/May/2024,

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर सतत मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम द्वारा तीन शिफ्ट मे जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया है उनमें उपयंत्री मोहन बामनियासहायक उप निरीक्षक कृष्णपालसिंह सिसोदियाउपयंत्री रवि कुमार राठौरअनुदेशक गण आईटीआई आर.एस. बघेल, विकास शर्मा तथा संतुष्ट ठाकुर शामिल है। नियुक्त कार्मिक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा जिला कोषालय अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगे।

रतलाम,

06/May/2024,

रतलाम जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तथा मतदान केन्द्रों की सूची विक्रय के लिए उपलब्ध है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावली एवं विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों की सूचियां का मूल्य निर्धारण प्रति पृष्ठ 1 रुपया किए जाने का आदेश है तथा निर्वाचन नामावली की सीडी बिना फोटो के 100 रुपए तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्रति पृष्ठ 1 रुपया तथा शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से विक्रय के आदेश हैं। इस अनुसार रतलाम जिले की पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तथा मतदान केन्द्रों की सूचियां का विक्रय मूल्य निर्धारित किया गया है जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण की मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या 8555 है। प्रति पृष्ठ 1 रुपए दर के मान से एक सेट का मूल्य 8 हजार 555 रुपए तथा शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 17 हजार 110 रुपए निर्धारित है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर की मतदाता सूचियां की कुल पृष्ठ संख्या 9 हजार 6 है। अतः 1 रुपया प्रति पृष्ठ की दर से एक सेट का मूल्य 9 हजार 6 रुपए तथा दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता हेतु दो रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 18 हजार 12 रुपए है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना की मतदाता सूचियों के पृष्ठो ंकी कुल संख्या 8 हजार 566 है। दर प्रति पृष्ठ एक रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 8 हजार 566 रुपए है। दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता हेतु 2 रुपए के मान से एक सेट का मूल्य 17 हजार 132 रुपए है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा की मतदाता सूचियां की कुल पृष्ठ संख्या 9 हजार 552 रुपए है। 1 रुपए प्रति पृष्ठ दर के मान से एक सेट का मूल्य 9 हजार 552 रुपए निश्चित है। शीघ्रता के लिए निर्धारित दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मन से एक सेट का मूल्य 19 हजार 104 रुपए है। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के मतदाता सूचियां के पृष्ठों की संख्या 8 हजार 912 हैप्रति पृष्ठ 1 रुपया के मान से कल एक सेट का मूल्य 8 हजार 912 रुपए है। दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता दो रुपए के मान एक सेट का मूल्य 17 हजार 824 रुपए है इसी प्रकार जिले की विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों की सूचियां का मूल्य निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के मतदान केन्द्रों की सूचियों के पृष्ठ की संख्या एक पूर्ण सेट में 14  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्ररतलाम शहर की 37, सैलाना की 19, जावरा की 26 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के मतदान केन्द्रों की सूचियां की एक पूर्ण सेट में पृष्ठों की संख्या 25 है। शीघ्रता के लिए निर्धारित दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मांन से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के एक सेट का मूल्य 28 रुपएरतलाम शहर का 74 रुपएसैलाना का 38 रुपएजावरा का 52 रुपए तथा आलोट के एक सेट का मूल्य 50 रुपए है मतदाता सूचियां का विक्रय मतदान केंद्रवार पृथक-पृथक नहीं किया जाएगा। मतदाता सूचियां का पूर्ण सेट विधानसभावार क्रय करना होगा। नामावली में मतदान केन्द्रों फोटो रहित नामावली की सीडी की सूची की कीमत ऑनलाइन चालान द्वारा अथवा कोषालय चालान द्वारा निर्वाचन मद 0070 अन्य प्रशासनिक सेवा 02 निर्वाचन 800 अन्य प्राप्तियां मद के अंतर्गत जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर प्रदाय की जाएगी।

रतलाम,

06/May/2024,

मुख्य न्यायाधिपतिम.प्र. उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षकय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष  राकेश मोहन प्रधानजिला विधिक सेवा प्राधिकरणके मार्गदर्शन एवं कलेक्टर राजेश बाथम तथा जिला प्रशासन के सहयोग सेमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरसिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के समन्वय से शनिवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में तथा जावरासैलानाआलोट में रक्तदान शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सैलाना में 9, रतलाम शहर में 23, आलोट में 23 तथा जावरा में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया शिविर में सर्वप्रथम प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रामजी गुप्ता द्वारा रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश आदित्य रावतद्वितीय जिला न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तवन्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तवव्यवहार न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता रजनीश शर्मा, सतीश त्रिपाठी, सुनील परमार, रिजवान खानएवं कर्मचारीगण  धीरज राय, परवेज खान, दीपक केवट, पवन पांचाल तथा पैरालीगल वालेंटियर श्री विजय शर्मा एवं नागरिकगणों ने रक्तदान किया तहसील विधिक सेवा समिति जावरासैलानाआलोट में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें न्यायाधीशगणअधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण एवं अन्य विभागों ने भाग लिया। इस प्रकार जिले एवं तहसील में कुल 87 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉ. रितेश गुर्जरडॉ. मुस्तफा अली, दीपक गणावाडॉ. पीयूष धवनमीनाक्षी शर्माश्री कमलेश यादव, अनिल राठौड़सिविल अस्पताल आलोट के डॉ. देवेंद्र मोर्यसिविल अस्पताल जावरा के डॉक्टर दीपक पालडीया एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …