रतलाम पुलिस ने किया दो अलग-अलग बड़े मामलों का खुलासा
रतलाम
17/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
वही रतलाम पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग बड़े मामलों का खुलासा किया है। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा चोरी के अपराध करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में माणक चौक थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। वही 15 मई को फरियादी संजय कुमार पिता अनोखीलाल छाजेड़ जाति जैन उम्र 54 साल नि. मन. 63 चांदनी चौक ने माणक चौक थाने पर ज्वैलरी चौरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात महिला के विरुद्ध अपराध क्र. 257/24 धारा 379 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। साथ ही निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा फऱियादी की दुकान मे लगे सीसी टीवी फूटेज व शहर मे लगे शासकीय सीसी टीवी केमरा की सहायता से संदिग्ध लोगो की पहचान कर पूछताछ की गई। सीसी टीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध की पहचान कांतिलाल पिता धीरजी मईडा निवासी भानुपर पोस्ट घोड़ी तेजपुर थाना दानपुर राजस्थान के रूप में हुई। जिसके घर पर दबीश दी गयी। कांतिलाल को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते कांतिलाल मईडा ने अपनी पत्नि कला के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। जो आरोपीगण के कब्जे से चोरी का मश्रुका सोने की एक जोडी कान की बालिया किमती करीबन 40,000 रुपये व अपराध मे शामिल एक हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल लाल काले रंग RJ03HS 6046 किमती 80.000/- रुपये को जप्त किया है। इसी तरह रतलाम जीआरपी थाना क्षेत्र में हुए चोरी के 3 प्रकरणों का भी खुलासा किया है। इस प्रकरण में भी फरियादी सुखी देवी पति रामकुंवर विश्नोई निवासी थला की ढाणी ग्राम रेण मेड़ता सिटी नागोर राजस्थान 18 अप्रैल को सुबह 6 बजे प्लेटफार्म no.2 रेलवे स्टेशन रतलाम से ट्रेन इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस से अजमेर जाने के लिए ट्रेन में चढ़े थे। इसी दौरान फरियादी के लेडीज पर्स जो कंधे पर लटकाया हुआ था। जिसमे एक छोटे पर्स में जेवरात-रखड़ी सेट सोने का 4 तोला, झेला झूमर सोने का 2.5 तोला, दो नाका लौंग सोने का 2 ग्राम, चांदि की पायजेब 100 ग्राम, चांदी की एक चेन 30 ग्राम, नगद 6000 संपति का मूल्य 2,83,000 जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने पर्स की चेन खोलकर चोरी कर लिया था। जिसका उपरोक्त मजमून से घटना स्थल जीआरपी थाना रतलाम में अपराध क्रमांक 0143/24 पंजीबद्ध किया गया। व एक अन्य मामले में फरियादी कमलेश पिता मोहन सिंह निवासी मकनपूर तह. सैलाना जिला रतलाम का होकर दिनाक 9 अप्रैल को ट्रेन से सूरत से रतलाम की यात्रा कर रहा था। यात्रा समाप्त होने के बाद में प्लेटफार्म के बहार आकर करीब सुबह 4 से 5 बजे के बीच सो गया था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की पैंट की जेब से 20000 रूपए निकाल लिये। जिसका थाना जीआरपी रतलाम में अपराध क्रमांक 126/24 पंजीबद्ध किया गया। इसी के साथ ही एक ओर अन्य मामले में फरियादी पेमा पिता उनकार लाल निवासी हरकाझर थाना बदनावर जिला धार 6 अप्रैल को ट्रेन से बाड़मेर राजस्थान से मय परिवार के यात्रा कर रहा था। यात्रा समाप्त होने के बाद में प्लेटफार्म के बहार आकर 7 अप्रैल करीब 1 बजे के बीच सो गया था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी पैंट की जेब से 60000 रूपए निकाल लिए थे। जिसका थाना जीआरपी रतलाम में अपराध क्रमांक 124/24 पंजीबद्ध किया गया। साथ ही इन अलग-अलग प्रकरणों में जन सहयोग से लगाये गए। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई तथा हिरासत में लेकर आरोपियों से चोरी गया मशरुका बरामद किया गया।