पशु हाट बाजार में अवैध पैसे की उगाही करने पर पार्षदो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रतलाम
21/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
सैलाना नगर मे लगने वाले रविवारीय साप्ताहिक हाट बाजार मे अवैध रूप से रुपये उगाने का मामला उजागर हुआ था। जिसको लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षदो के साथ कांग्रेस के पार्षद प्रतिनिधि ने एसडीएम मनीष जैन को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे बताया गया कि सैलाना नगर परिषद मे अस्थाई सफाई मजदूर महेश उर्फ शंकर गोसर पिता भेरु गोसर द्वारा अवैध रूप से बस स्टैंड सेवा शुल्क एवं पशु पंजीयन की अवैध रूप से की जा रही। उक्त मजदूर को सफाई कर्मचारियों की कमी बताकर नगर की सफाई कार्य हेतु मजदूरी पर रखा गया है। किंतु नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ल द्वारा महेश गोसर को राजस्व की वसूलियों में मौखिक रूप से आदेश देकर अवैध रूप से कार्य करवाया जा रहा है। जिससे राजस्व नुकसान हो रहा है। इसलिए महेश उर्फ शंकर गोसर के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने में नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार, विशाल धभाई, सलोनी प्रशांत मांडोत, कुलदीप कुमावत, चंदा-दिनेश पारगी, हेमलता-विशाल धभाई आदि उपस्तिथ थे।