महिला उत्पीड़न के खिलाफ अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
रतलाम
21/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के जावरा निवासी युवती (सवर्ण समाज) के साथ कांतिलाल सोनी द्वारा लगातार ब्लेक मैल कर दुष्कर्म किया गया। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा जावरा पुलिस प्रशासन को की गई । किंतु पुलिस प्रशासन ने पीड़िता की बातों को नजर अंदाजकर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली। पीड़िता न्याय के लिये अखिल भारतीय बलाई महासंघ के रतलाम युवा जिला अध्यक्ष जीतू मालवीय से मिली और आपबीती सुनाई मालवीय द्वारा अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को घटना की जानकारी दी गई। वही मामले में महिला उत्पीड़न के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय बलाई महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से मिले और ज्ञापन सौंपकर पीड़िता के लिये न्याय की गुहार लगाई। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने दलित नेता को आश्वस्त किया कि आरोपी पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा जिन अधिकारियों ने fir में लापरवाही की है। उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। इस मोके पर मुख्य रूप से धानुक समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुलपारे, महेश पॉवर, जयपाल सोलंकी, ओम प्रकाश मालवीय, विरेन्द्र यादव, विनोद कुमार बोरासी, नरभेराम मालवीय, प्रकाश मालवीय, सरपंच निर्मल मालवीय, अक्षय मालवी, विशेष परिहार, रवि राधे परमार, सुरेश सिंह भदौरिया, रिक्की सोनी, उत्सव सोलंकी, राज आदि समाजजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए।
Bharat24x7News Online: Latest News