रतलाम
24/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के आदिवासी अंचल में 18 वर्षीय मासुम बेटी को कलयुगी पिता और मामा ने राजस्थान के एक युवक को शादी के लिए दो लाख रुपये में बेच दिया। वही सैलाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने कलयुगी पिता सहित दो अन्य आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। जब की बेटी के मामा सहीत अन्य आरोपी फरार बताएं जा रहे हैं। पुलिस फरार आरोपीयो की तलाश में जुट गई है।
यह है पुरा मामला –
सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि किरण पति टिंकू वसुनिया 18 वर्षीय निवासी आदिवासीय अंचल के ग्राम पागडिया महुडी की मासुम बेटी ने सैलाना थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई ओर बताया की गुरुवार को मासुम बेटी किरण के सगे पिता कमरु कटारा व मामा किशन भूरीया ने दो लाख रुपये मे प्रेम पिता कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ को बेच दिया तथा प्रेम निनामा व उसके परिजन द्वारा पीडित बेटी को बंधक बनाकर रख रहे थे। तभी 17 मार्च को पीड़ित बेटी ने मौका देखकर ग्राम परनाला जिला प्रतापगढ़ से भागकर टिंकू वसुनिया निवासी पागडिया महुडी से शादी कर ली ओर अपने परिवार वालो से जान का खतरा होने से छुपकर रह रही थी। वही वह बेटी एक युवक से प्रेम करती थी और उससे विवाह करना चाहती थी। साथ ही बेटी के पिता बेटी का विवाह दूसरी जगह करवाना चाहते थे। जिससे बेटी ने दुसरी जगह विवाह करने से मना कर दिया। जिससे पिता ने युवती के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। जिससे बेटी बीते फरवरी माह से अपने घर से बिन बताए सहेली के पास चली गई थी। बेटी के पिता ने उसकी गुमशुदगी सैलाना थाने में भी दर्ज करवाई थी। जब वह थाने पर बयान देने गई। तो बेटी के पिता भी वहां पहुंच गए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उसका विवाह उसकी मर्जी के बगैर कहीं नहीं करेंगे, ओर उसके साथ किसी भी तरह की कोई भी मारपीट नहीं करेंगे। वह पिता के विश्वास में आकर उनके साथ घर चली गई थी। पिता व मामा ने मासुम बेटी को मार्च माह में राजस्थान के एक युवक को दो लाख रुपये में बेच दिया था। इसी के साथ ही युवक बेटी को राजस्थान ले आया और वहां बंधक बनाकर रखने लगा था। मासुम बेटी से उनके घर व खेत का सारा काम भी करवाता था। मासुम को बार-बार कहता था कि तुझे तेरे बाप से मेने दो लाख रुपये में खरीदकर लाया हुं। कुछ दिनों बाद मौका देखकर बेटी वहां से जैसे-तैसे करके भाग निकली तथा पिपलौदा में काम कर रहे। प्रेमी के पास पहुंची और कोर्ट में जाकर विवाह कर लिया। बेटी परिजनों से डरी सहमी छिपकर रह रही थी। बेटी के अनुसार बेटी के परिवार वालों ने पति के पिता के साथ मारपीट भी की है। ओर बेटी की शिकायत पर पुलिस ने बेटी के पिता,मामा के साथ ही पांच अन्य लोगो के खिलाफ धारा 370, 344, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण भी दर्ज करवा लिया है। उधर पीडिता किरण के ससुर अमरसिंह पिता सरदार सिंह वसुनिया उम्र 45 साल निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना द्वारा किरण के पिताजी कमरु कटारा, भाई विनोद कटारा व रतनलाल कटारा व काका दल्ला कटारा के द्वारा डरा धमका कर पीडित अमरसिंह से पचास हजार रुपये लेकर 45 लाख रुपये की और मांग करने लगे। वही घर पर तोड फोड करने, खेत मे लगे आम के पेड जला देने तथा बीते 23 मई को लाठी डण्डे लेकर पीडित अमरसिंह के घर आकर मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की सूचना भी दी गई। सूचना पर सैलाना थाने पर अपराध क्रमाक 216/24 धारा 386, 387, 427, 323, 294, 190, 34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। इस पुरे ही मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ. पी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन मे सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व मे संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जा चुका है। जब की अन्य सात आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने इन आरोपीयों को किया गिरफ्तार-
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधी विरुद्ध बालक, कमरु पिता पूंजा कटारार जाति भील निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना, रतनलाल पिता कैलाश कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना को गिरफ्तार किया है। उधर दल्ला पिता पूंजा कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना, किशन पिता मांगु भूरिया निवासी चबलगढ थाना पिपलौदा, प्रेम पिता कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान, कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान, मंसु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से दुर है।
Bharat24x7News Online: Latest News


