Breaking News

रतलाम के कुण्डा पंचायत में जल जागरुकता, संकोष्ठी एवं कलश यात्रा का आयोजन

रतलाम के कुण्डा पंचायत में जल जागरुकता, संकोष्ठी एवं कलश यात्रा का आयोजन

रतलाम

6/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना जनपद पंचायत क्षैत्र के ग्राम पंचायत कुण्डा में जल जागरूकता संगोष्ठी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन मे बड़ी संख्या मे महिलाऐं व ग्रामीणजन मौजूद रहे। ग्रामीणों को जल के महत्व तथा जल संरक्षण के बारे मे जागरूक किया गया। वही ग्राम पंचायत कुण्डा मे वर्तमान मे एक तालाब का कार्य पुर्णता पर है। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनीष जैन के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना गोवर्धन मालवीय के निर्देशन में किया गया। बतादें की शासन द्वारा चलाए जा रहे। इस अभियान के तहत 5 जुन से 16 जुन तक वृहद स्तर पर पर्यावरण संबंधी कार्य किए जा रहे है। जिसमे पुरानी संरचनाओं का जीर्णोद्धार व साफ-सफाई, वृक्षारोपण,नवीन जल संरचनाओं का निर्माण, जल संरक्षण के संबंध मे जागरूकता गतिविधि जैसे संगोष्ठी/प्रतियोगिता/कलश यात्रा/चौपाल बैठके आदी भी आयोजित की जा रही है। इसी दौरान कुण्डा पंचायत के सरपंच राकेश खराड़ी,उप सरपंच अंजु बाई,सचिव किशोर परिहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this