नगर के महालक्ष्मी गली स्थित शीतला माता मंदिर पर महा आरती के पश्चात् विशाल महाप्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ
रतलाम
15/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर के महालक्ष्मी गली स्थित श्री शीतला माता मंदिर पर शनिवार को चतुर्थ विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न किया गया! आयोजन शीतला माता उत्सव समिति के सौजन्य से जन सहयोग से किया गया! समिति के नाथुलाल राठौड़ विनोद धभाई ने बताया कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के पश्चात गत वर्ष से भंडारे की परंपरा शुरू की गई थी! समिति पूरे नगर के सहयोग से विशाल भंडारा व महा प्रसादी वितरण का कार्य करती है। इस वर्ष भी शाम को शीतला माता मंदिर पर महाआरती कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी वितरित की गई! बड़ी संख्या में नगर के धर्मालुओ ने इसमें भाग लिया। समिति के सदस्यों के अलावा नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,राजनेता, गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे! महालक्ष्मी स्थित गली भैरू महाराज पर 56 व्यंजनों का भोग लगाने के पश्चात महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया।