62 पौधे लगाकर मनाया अपना 62 वा जन्मदिवस- शहर में जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़ा गया- प्रदेश में 6.53 लाख से अधिक महिलाओं को निःशुल्क ड्रायविंग लाइसेंस,

रतलाम,

06/Aug/2024,

वृक्ष लगाओ जल बचाओ तथा एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा टंकी परिसरों मे पौधे लगाए जा रहे हैंइसी अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर रतलाम के ग्राम बिरमावलजुनापाडाघोड़ाखेड़ा मे उपयंत्री बीएल बिंदोरिया के 62 वें जन्मदिन पर 62 अलग अलग किस्म के पौधे रोपे गए एवं उनकी देख रेख का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सहायक यंत्री नरेश कुवालजिला जल सलाहकार आनंद व्यासउपयंत्री डीसी कथिरिया, अर्पित चतर, बबन बेनल, वासुदेव परमार, मयूर सिंहश्री सागर सक्सेना, हेमंत परमार, जितेंद्र सोलंकी, रोहित कुमार, मोहनलाल आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

06/Aug/2024,

वर्तमान में अनवरत् वर्षा में जीर्ण-शीर्ण भवनों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार जिला प्रशासनपुलिस प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़ा गया निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशन में नगर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा में अख्तर खान का जीर्ण-शीर्ण खतरनाक भवन को तोड़ा गया। इसके पश्चात् बागड़ों का वास में नरेन्द्र शर्मा का जीर्ण-शीर्ण भवन को तोड़ा गया। इसी तरह मराठो का वास में भवन क्रमांक 11 भवन स्वामी गोपाल पिता धन्नालाल के भवन के जीर्ण-शीर्ण हिस्सों को जेसीबी व गैंग के माध्यम से तोड़ा गयानगर निगम द्वारा उक्त भवन स्वामियों को स्वंय द्वारा अपने जीर्ण-शीर्ण भवन को तोड़े जाने हेतु नोटिस जारी किया गया था किन्तु भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन को स्वंय नहीं तोड़े जाने पर जिला प्रशासनपुलिस प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा तोड़ा गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो नगर निगम द्वारा नगर में 12 ऐसे भवन जो कि जीर्ण-शीर्ण होकर रहने योग्य नहीं हैउनमें रहने वाले व्यक्तियों को समझाईश दी गई कि वे भवन को खाली कर दें अन्यथा नगर निगम द्वारा भवन को खाली कराया जाकर भवन तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़े जाने की कार्यवाही के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल तथा लोक निर्माण विभाग का अमला उपस्थित था।

रतलाम,

06/Aug/2024,

प्रदेश में महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ रोजगार के साधन दिलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिये निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस की योजना चालाई जा रही है। योजना के माध्यम से अब तक लाख 53 हजार से अधिक महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये गये है विभाग द्वारा लाख 52 हजार 600 से अधिक लर्निंग लाइसेंस जारी किये गये है। महिलाएँ सुरक्षित रूप से सार्वजनिक सेवा की बसों में यात्रा कर सके। इसके लिये बसों में हेल्पलाइन नंबर 1091 अंकित कराया गया है।

रतलाम,

06/Aug/2024,

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने जिले के जावरा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रकाश छाजेड़ के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की परिवार को ढांढस बनाया इस दौरान पूर्व आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत तथा स्वर्गीय श्री छाजेड़ के परिजन उपस्थित थे। पुनमचंद गेहलोतपूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने भी स्वर्गीय श्री प्रकाश छाजेड़ को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …