Breaking News

महर्षि श्री अरंविद 152 वीं जयंती पर व्याख्यानमाला आयोजित

रतलाम,

26/Aug/2024, 

म.प्र. जन अभियान परिषद व श्री अरविन्द सोसायटी शाखा रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि श्री अरविंद जी की 152 वी जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला  श्री अरविंद सोसायटी ओरो आश्रमश्री अरविंद मार्ग रतलाम पर ’’हम भारतीय बने’’ विषय पर आयोजित हुई। महर्षि श्री अरविंद व श्री मॉ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया कार्यक्रम कें  मुख्य अतिथि एवं वक्ता म.प्र. जन अभियान परिषद पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष जी उपाध्यायविशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीयश्री अरविदं सोसायटी उज्जैन के सचिव श्री आनदं मोहन पंडयामहर्षि श्री पं. संजय शिवशंकर दवेकार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरविदं सोसायटी चेयरमेन श्री सतीश पंडया के द्वारा की गयी कार्यक्रम के प्रारंभ में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा स्वागत भाषण व कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गयी। महर्षि श्री अरविदं जी के जीवनी वाचन मातृ स्मृति विद्यालय के प्राचार्य श्री लोकेन्द्र सिंह सिसौदिया के द्वारा की गयी कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि एवं वक्ता म.प्र. जन अभियान परिषद पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष जी उपाध्याय ने आज के युवाओं को महर्षि श्री अरविन्द के सिद्धांतो को जीवन में उतारना आवश्यक है। उन्होने कहा कि हमारें बच्चों में हमें अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता हैयुवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करना हैयदि बच्चों में संस्कार नहीं होंगे तो हमारे द्वारा कमाया हुआ मान-सम्मानवैभव किसी भी काम का नहीं रहेगा। जीवन सफल बनाना है तो महर्षि श्री अरविन्द के जीवन को आत्मसात करना आवश्यक है महर्षि श्री संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि महर्षि श्रीअरविंद एक योगीद्रष्टादार्शनिककवि और राष्ट्रवादी थे। जिन्होंने आध्यात्मिक विकास के माध्यम से पृथ्वी पर दिव्य जीवन के दर्शन को प्रतिपादित किया। सत्यचितआनंद का सिद्धांत और विकास का सिद्धांत जिसमें बताया कि किस प्रकार शिक्षा को संस्कारी बनाएसेवा में लगाएसबके सम्मुख संवाद रख सकेसंतों के साथ जुड़ सके म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने बताया कि परिषद द्वारा प्रदेश के सभी संभाग/जिला मुख्यालयों पर महर्षि श्री अरविंद जी जयंती व्याख्यानमाला के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है ताकि महर्षि श्रीअरविंद के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा सकें। महर्षि अरविंद से हमें देशभक्ति की शिक्षा मिलती है कार्यक्रम का संचालन श्री विकास शैवाल के द्वारा किया गयावंदे मातरम का गायन श्री धर्मेन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया। आई श्री सोशल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा निर्मित गाय के गोबर के गणेश जी प्रतिमा व करमदी विकास समिति के द्वारा मीठी नीम के पौधे अतिथियों को भेंट किए तथा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। व्याख्यान माला का कार्यक्रम का आभार परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में श्रीअरविदं सोसायटी सचिव श्री अमित श्रीवास्तवसुश्री रितम उपाध्यायश्री नारायण चोऋषिश्री मणिंद्र तिवारीविकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकीश्री रतनलाल चरपोटाश्री निर्मल अमलियारश्री मुकेश कटारियालेखापाल सह लिपिक श्री महावीरदास बैरागीश्री विजयेश राठौडसीएमसीएलडीपी मेंटर्स छात्र छात्राएंनवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधिश्रीमातृ विधा मंदिर स्टॉफछात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …