रतलाम,
01/Sep/2024,
जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा में संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो गए है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में 80-80 स्थानों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसकी परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 नियत की गई हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए रतलाम, पिपलोदा और सैलाना ब्लॉक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए जावरा, आलोट और बाजना ब्लॉक में अभ्यर्थी कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत और मूल निवासी होना आवश्यक है।
रतलाम,
01/Sep/2024,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में रहने वाले विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु समुदाय के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा। प्राचीन काल से घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जातियों ने साहस और शौर्य के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु जातियों के युवाओं और अन्य प्रतिभाओं को शिक्षा के साथ अच्छे भविष्य और कॅरियर निर्माण के लिए राज्य सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को रवीन्द्र भवन, भोपाल में विमुक्ति दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घुमन्तु, अर्धघुमन्तु कल्याण विभाग की प्रदर्शनी भी देखी और विभाग के पोर्टल ’समर्थ’ का लोकार्पण किया इस अवसर पर रतलाम जिले से भी विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु समुदाय के 65 सदस्यों द्वारा भोपाल कार्यक्रम में सहभागिता की गई। रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत में आयोजित किया गया जिसमें श्री शंभुलाल चौधरी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्रीमती रशमी तिवारी एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे
रतलाम,
01/Sep/2024,
प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप 2 सितंबर को रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में 14 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा