पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा कंटेनर 510 पेटी अवैध शराब एवं कंटेनर वाहन (कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए) जप्त-भक्त बालाजी मण्डल रतलाम द्वारा सुन्दर कांड व भजन संध्या के लिए संपर्क करें महेश भाट्टी गायन मो. 9009849662 बसंत मालवीय गायन मो. 70247373851 -8269980370

रतलाम

28/Nov/2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध शराब के क्रय विक्रय तथा अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान के नेतृत्व में बिलपांक पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। बिलपांक पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक कंटेनर ट्रक जिसमें अवैध शराब भरी है जो रतलाम से बदनावर की तरफ जा रहा है। पुलिस द्वारा सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवा कर महु नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में ( 510 पेटी) अवैध शराब भरी होना पाई गई। उक्त शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। जिस पर पुलिस द्वारा विधिवत अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर प्रकरण क्रमांक 668/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

रतलाम

28/Nov/2024

भक्त बालाजी मण्डल रतलाम द्वारा सुन्दर कांड व भजन संध्या के लिए संपर्क करें महेश भाट्टी गायन मो. 9009849662 बसंत मालवीय गायन मो. 70247373851 -8269980370

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …