Oplus_131072

धर्मशाला बुक करने के नाम पर युवक से की आनलाईन ठगी। सैलाना थाने पर पहुंची शिकायत

धर्मशाला बुक करने के नाम पर युवक से की आनलाईन ठगी। सैलाना थाने पर पहुंची शिकायत 

रतलाम

28/Nov/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना नगर के सदर बाजार निवासी प्रियंक पिता मंगलेश चण्डालिया ने सैलाना पुलिस थाने मे आवेदन देकर बताया की भावनगर के समीप पालिताना जैन तीर्थ स्थल हमे जाना था। हमने जैन धर्मशाला बुक करने वाली साईड पर 28,29 तथा 30 में ठहरने के लिए साईड पर दिये गए फोन नंबर 9039595258 पर बात की तो उन्होंने रूम बुकिंग के लिए पेमेंट डालने की बात कही। तभी मैने केनरा बैंक के खाता क्रमांक 110193271600 में पैसे डाले। उन्होंने रूम बुकिंग हो गया कहा हमने रूम बुकिंग की जमा राशी की स्लीप मांगी तो उन्होंने आनाकानी करने लगा।और वापस रूपये मांगने पर रूपये भी नही दिये। लेकिन अलग नम्बर से बात करने पर वह वह फिर धर्मशाला बुक करने की बात कर रहा है मतलब वह अब भी ठगी करने के लिए सक्रिय है। हमने हमारे स्तर पर जांच करवाई तो पता चला की वहा साईड पर बताया गया नाम नव रत्न धाम पालीताणा के नाम से एक कमरा तक नही है। वहा सब फर्जी साईडे चल रही है। चण्डालिया ने चार बार टाक्जैक्शन किये जिसमे पहली बार 12 हजार दुसरी बार 12 हजार बीस, तीसरी बार सिर्फ बीस रूपये जमा करवाए और अंत में 4 हजार दस रूपये जमा करवाए इस तरह 28 हजार पाचास रूपये आन लाईन ठग लिये। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई की उक्त अज्ञात शख्स के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर मैरे रूपये दिलवाए व उसकी फर्जी साईड बंद करवाए।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …