Breaking News

विरियाखेड़ी में होगा नवीन पेयजल टंकी का निर्माण महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम

10/Dec/2024

अमृत 2.0 के तहत नगर में बनने वाली 11 नवीन पेयजल टंकियो के तहत वार्ड क्रमांक 10 विरियाखेड़ी में 37.61 लाख लागत की 5 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य अनिता कटारा व निगम अधिकारियों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत नगर में 11 पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत आज दूसरी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। टंकी निर्माण के पश्चात् नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा।

भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, अनुज शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, वार्ड संयोजक शिवम राजपुरोहित, संजय पांडे, क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश पड़िहार, दयाशंकर राठौड़, ओंकार, पंकज परमार, शांति जीजी पाटीदार, सुरेश पटेल, प्रवीण सिरवी, करन सिंह गोयल, कुलदीप पड़िहार , अर्चना शर्मा, इंद्रा मईड़ा, वैशाली राणावत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।

शहर की सफाई व्यवस्था ओर अधिक सुदृढ़ बनायें-प्रहलाद पटेल सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश कचरा एवं गंदगी करने पर वाईन शॉप संचालक पर किया जुर्माना 44 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटा कारण बताओ सूचना-पत्र जारी पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने अमृत सागर क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 19 व बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य के प्रति संतोष प्रकट करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये तथा सफाई का यह क्रम रूकने ना पाये। सज्जन मिल रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा कचरा एवं गंदगी फैलाने पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया। रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देषित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 44 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर नगर, राम मंदिर, अम्बेडकर मांगलिक भवन आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उपयुक्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र गुंजा-हरीश, हरीश-प्रकाश, बबीता-सतीश, सतीश-गोरधन, विक्की-दिनेश, गंगाबाई-कमलेश, राजुबाई-अर्जून, सुनिताबाई-दिलीप, मनीष-रामसिंह, शंकर-अशोक, मनीष-श्यामलाल, गीताबाई-राजू, अर्जून-छगनलाल, रमेश-राजेन्द्र, अर्जून-दीपक, गीताबाई-मोहन, सुन्दर-प्रकाश, अवतार-धनराज, भागाबाई-शांतिलाल, कमलाबाई-लच्छु, मंगल-बाबुलाल, सीताबाई-रामस्वरूप, भुपेन्द्र-हुक्मीचन्द, संजीव-सुभाष, शीलाबाई-सुभाष, निर्मलाबाई-दिनेश, विनय-किरण, लोकेश-दिनेश, बाबा-रामपाल, रवि-शंकरलाल, संजय-सज्जन, कमल-रामपाल, गौरव-विजय, सुनिल-मनोहर, संतोष-प्रभुदयाल, अर्जून-गोविन्द, प्रकाश कैलाश व रानीबाई-राजेश, इस तरह 44 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …