Breaking News

ग्रीन-रतलाम, क्लीन रतलाम के लिये कचरा एवं गंदगी करने वाले नागरिक पर किया जाएगा जुर्माना, सिविक सेंटर में होगा नवीन पेयजल टंकी का निर्माण, वार्ड क्रमांक 17 में 10 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क महापौर प्रहलाद पटेल ने किया कार्य का भूमि पूजन, महापौर प्रहलाद पटेल ने माली कुएं के जीर्णोद्धार कार्य का किया भूमि पूजन,

रतलाम

11/Dec/2024

रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल जहां स्वच्छता के कार्य में सख्ती दिखाते है वहीं दुसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी करते है, यह दृश्य टाटा नगर में देखने को मिला जब वे विकास कार्य के भूमि पूजन करने के लिये जा रहे थे तब उन्होने देखा कि बुद्धेश्वर मंदिर के सामने सफाई मित्र पुरी लगन से स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं उन्होने सफाई मित्रों के पास जाकर उनके द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्य की प्रशंसा करते हुए माला पहनाकर सम्मान किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने 9 दिसम्बर को टाटा नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बुद्धेश्वर मंदिर के सामने  कचरा एवं गंदगी पाये जाने पर संबंधितों को स्वच्छता का कार्य करने हेतु निर्देशित किया निर्देशों के तहत सफाई मित्रों द्वारा सफाई का कार्य करते हुए कचरे व गंदगी वाले क्षेत्र को स्वच्छ बना दिया। इस कार्य से खुश होकर सफाई मित्रों का सम्मान किया सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देषित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 24 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया। वहीं विरियाखेड़ी में छोटू पिता नाहरू शाह द्वारा कचरा एवं गंदगी फैलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ती ना करने की समझाईश दी।  
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र मुन्नी-कैलाश, सरीता-संतोष, संतोष-प्रहलाद, आशा-मुकेश, मंगला, मंगल-पवन, रामकन्या, विमल-बंशी, अजय-बसंत, राजेश-मांगीलाल, प्रदीप-राजू, कलाबाई-राजू, संतोष-हरि, फकीरचन्द्र, मंजु-राजू, मोहन-मांगीलाल, जितेन्द्र-छोटेलाल, रामकन्या-अर्जून, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, सतीश-राजेन्द्र, राधेश्याम-रामदयाल, बाबु-सज्जनलाल व जितेन्द्र-भारत इस तरह 24 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

रतलाम

11/Dec/2024

अमृत 2.0 के तहत नगर में बनने वाली 11 नवीन पेयजल टंकियो के तहत वार्ड क्रमांक 33 स्थित सिविक सेंटर में पुरानी पेयजल टंकी के पास नवीन  5 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद मनीषा-विजयसिंह चौहान तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत नगर में 11 पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत आज तीसरी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। टंकी निर्माण के पश्चात् नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा। भूमि पूजन के अवसर पर सुजानमल खिमेसरा, संतोष कोलम्बेकर, विजयसिंह चौहान, हरजीतसिंह सलूजा, विनोद दूबे, संदीपसिंह बग्गा, भुवनेश पंडित, चंदु शिवानी, रूमी कान्ट्रेक्टर,श्याम योगी, प्रो0 डी.के. शर्मा, समीर चौबे, मंजू जैन, अनिता जैन, संगीता जैन, पिनल राठी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि विजयसिंह चौहान ने किया व आभार संतोष कोलेम्बेकर ने माना।

 

रतलाम

11/Dec/2024

रतलाम 10 दिसम्बर। वार्ड क्रमांक 17 ईश्वर नगर में भेरू अम्बे चौक से हनुमान चौक तक बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ किया इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 10 लाख की राशि से किया जायेगा कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी भूमि पूजन के अवसर पर धन्नालाल कीर, कलाबाई भूरिया, चतरू पांचाल, करण भूरिया, रमेष कटारा, विरेन्द्रसिंह डोडिया, सोहन कुवंर, हेमा गिरी, उमा चौहान, महेश गेहलोत, सुरेश सिंदल, कैलाश पवांर, सेठ्ठी प्रजापत, मोहन मईड़ा आदि उपस्थित थे।

रतलाम

11/Dec/2024

 वार्ड क्रमांक 25 स्थित माली कुएं के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती आयुषी सांकला तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती आयुषी सांकला ने बताया यह कुआं प्राचीन होकर इस क्षेत्र की पहचान है इसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए जीर्णोद्धार आवश्यक हो गया था आज इसके जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।
भूमि पूजन के अवसर पर मनोज चौपड़ा, रितेश लुणावत, कमल उपाध्याय, प्रकाश माली, राजेन्द्र ठाकुर, हेमन्त चौहान सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ईश्वर नगर में भेरू अम्बे चौक से हनुमान चौक तक बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा तथा क्षेत्रिय पार्षदों के साथ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 10 लाख की राशि से किया जायेगा कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
भूमि पूजन के अवसर पर धन्नालाल कीर, कलाबाई भूरिया, चतरू पांचाल, करण भूरिया, रमेष कटारा, विरेन्द्रसिंह डोडिया, सोहन कुवंर, हेमा गिरी, उमा चौहान, महेश गेहलोत, सुरेश सिंदल, कैलाश पवांर, सेठ्ठी प्रजापत, मोहन मईड़ा आदि उपस्थित थे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …