Breaking News

पुलिस द्वारा अवैध हथियार (देशी कट्टा 12 बोर) के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

रतलाम

18/Dec/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे जिला रतलाम मे चलाये गये अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं आलोट एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे कल दिनांक 17.12.2024 को मुखबीर की सूचना पर तालोद रोड पाटन से आरोपी जिनेन्द्र उर्फ अनमोल पिता सुधाकर जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी विश्वबैंक कालोनी थाना चिमनगंज उज्जैन के कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा को जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 712/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवचना मे लिया गया। उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपी जिनेन्द्र उर्फ अनमोल गुर्जर से कट्टे के सम्बंध मे पुछताछ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया। 

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …