Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमि पूजन, मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसम्बंर को आयोजित होने वाले शिविर, शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का नागरिक लाभ लेवें,

रतलाम,

26/Dec/2024,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रदेश में आयोजित केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन भी किया तथा प्रथम किश्त जारी की, इनमें रतलाम जिले की 15 ग्राम पंचायत भवन सम्मिलित हैं। भूमिपूजन में रतलाम जिले की जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत शिशॉखेड़ी, कोठडी ताल, देवगढ़, थूरिया, जोयन, माऊखेड़ी, सूरजना, थंब गुराडिया, जनपद पंचायत पिपलोदा की बोरखेड़ा, रानी गांव, जनपद पंचायत बाजना की आमलीपाड़ा, जनपद पंचायत रतलाम की मथुरी, चौराना, कनेरी तथा जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कोटडा सम्मिलित है।

रतलाम,

26/Dec/2024,

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के कलस्या ग्राम पंचायत भवन, दुधिया ग्राम पंचायत भवन तथा पिपलिया मारु ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत पिपलौदा में ग्राम कालूखेडा ग्राम पंचायत भवन तथा रिछादेवडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना में बिन्टी ग्राम पंचायत भवन तथा चिकनी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में जामथुन पंचायत भवन, बरबोदना ग्राम पंचायत भवन तथा मलवासा ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

रतलाम,

26/Dec/2024,

चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के अंतर्गत26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 लक्ष्मी नगर संतोशी माता मंदिर व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने  धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …