रतलाम,
03/Jan/2025,
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन आगामी 6 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित की जाएगी।
रतलाम,
03/Jan/2025,
कलेक्टर राजेश बाथम के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनिक कार्यों में सकारात्मकता का भाव बढ़ाने की दृष्टि से विकासखण्ड रतलाम में 03 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के 60 अधिकारियों /कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि रतलाम जिले में ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम की यह अंतिम कार्यशाला है। इसके पूर्व दिसंबर माह में रतलाम जिले के सैलाना, जावरा, आलोट, पिपलौदा एवं बाजना विकासखंड में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं।