Breaking News

पुलिस द्वारा बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा मापदंड की जांच की, पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम अंतर्गत 08 लोगों पर किया प्रकरण दर्ज-पुलिस द्वारा पर नागरिकों से किया जनसंवाद समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया

रतलाम

05/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक, ATM की सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक शाखा एवं एटीएम की पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर सुरक्षा माप दंड की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे की जानकारी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जानकारी प्राप्त की गई, सुरक्षा गार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके अलावा बैंक में अलार्म सिस्टम चालू हैं या नहीं इसकी जानकारी भी पुलिस ने ली। सुरक्षा गार्ड को क्राइम होने पर तत्काल नजदीकी थाने पर या 100 नंबर पर कॉल करने की समझाइश दी गई। प्रत्येक दिन बीट अधिकारी द्वारा बैंक या एटीएम की जांच के बाद रजिस्टर में एंट्री करते है। पुलिस अधिकारियों द्वारा रजिस्टर को भी चेक किया पुलिस अधिकारियों ने ग्राहकों व बैंक प्रबंधन से संवाद कर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत कराया। डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप फ्रॉड आदि फ्रॉड के प्रचलित तरीके से जागरूक किया। ग्राहकों से अपील की कि अपना एटीएम किसी दूसरे के हाथ में न दें। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन पर पूछे जाने पर न दें और ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें। पुलिस ग्राहकों को यह भी समझाया कि फोन पर दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें। सभी को राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या रतलाम पुलिस द्वारा जारी सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 से अवगत करवाया पुलिस ने निरीक्षण के दौरान जिन बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां पर गार्ड रखने के लिए कहा। साथ ही एटीएम में भी सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रखने के लिए बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अन्य कमियों को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है

रतलाम

05/Jan/2025

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि की लालपुरा जंगल में कुछ लोग अवैध रूप से पशु का मांस काट कर बंटवारा कर रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना बाजना पुलिस की टीम मौके पर जाकर तस्दीक करते मौके पर 7–8 लोग मिलकर पशु मांस का बंटवारा कर रहे थे। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक आरोपी तोलिया पिता धनजी निनामा उम्र 45 वर्ष निवासी लालपुरा को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में तोलिया निनामा ने स्वीकार किया कि 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर पशु (पाडा) खरीदकर लाकर अवैध रूप से काटकर आपस में बटवारा कर ले जा रहे थे। 07 अन्य लोग अपना हिस्सा लेकर फरार हो गए। थाना बाजना पुलिस द्वारा घटना पर अपराध क्रमांक 06/25 म प्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 8,11 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

रतलाम

05/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को समय समय पर अपने अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ जन संवाद करने एवं उनकी समस्याओं एवं सुझाव लेने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा मुनेंद्र गौतम द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों के साथ थाना परिसर में जनसंवाद किया गया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं सुझाओं को सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …