मंदसौर,
01/Apr/2025
भेसाखेडा धूमधाम से मनाया तीज गणगौर त्यौहार जिसमें बंजारा समाज की बालिकाओं और महिलाओ ने व्रत रखकर पूरा दिन काका गाडगिल सागर डेम पर मिट्टी की प्रतिमा शिवजी(ईसर जी,) और पार्वती (गौरी,) की मिट्टी की महिमा बनाकर पूजा रचना की वह सात फेरे दिए साथ ही काका गाडगिल सागर डेम से डीजे के के साथ प्रारंभ होकर जुलश गांव भेसा खेड़ा के गली मोहल्ले में जुलूस का स्वागत किया गया बंजारा समाज के युवाओं और महिलाओं में उत्साह का माहौल रहा बाद में गणगौर तीज पर गाने वाले लोकगीत इस अनूठे त्यौहार की आत्मा हे इस पर्व में गवरजा और इसर की की बड़ी बहन और जिजाजी के रूप गीतों के माध्यम से पूजा की जाती है , गीतों के बाद अपने परिजनों का नाम लिए जाता है, गणगौर पूजन में कन्याओं और महिलाओं अपने लिए सौभाग्य, सुख समृद्धि तथा गणगौर को हर वर्ष फिर आने के लिए आग्रह करती है जानकारी निलेश कुमार दायमा ने दी कार्यक्रम में सभी बंजारा समाज सर्व समाज मौजूद रहे!