हर सफ्ताह प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई आज दिनांक 14.01. 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रतलाम में श्री गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा ली गई।
जनसुनवाई मैं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन दिए गए ।
उक्त जनसुनवाई में कुल 47 आवेंदन प्राप्त हुए उक्त आवेदनों में से 3 महिला संबंधी आवेदन, 6 पारिवारिक विवाद संबंधी आवेदन, 5 आपसी लेनदेन संबंधी आवेदन, 6 धोखाधड़ी संबंधी आवेंदन, 10 आपसी विवाद/मारपीट संबंधी आवेंदन, 2 सूदखोरी/ ब्याज पर पैसे का लेनदेन संबंधी आवेंदन, 6 भूमि विवाद सम्बन्धी आवेंदन व 9 अन्य आवेंदन प्राप्त हुए