Breaking News

जिला स्तरीय रोजगार स्वरोजगार एवम् अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 7 मई को, मेघा रोजगार मेले में महिला बाल विकास रतलाम की रही सहभागिता

रतलाम

 28/Apr/2025

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 07 मई 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को उनके हितलाभ वितरण किए जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।  शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक है। इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 07 मई को समय प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

रतलाम,

 28/Apr/2025

जिला रतलाम के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा और हब नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता पंडिया के नेतृत्व में महिला बाल विकास की टीम ने एक ओर रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रतलाम द्वारा आयोजित मेघा रोजगार मेले की सूचना आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों तक भेजने में सहायता की वही 27 अप्रैल को आयोजन स्थल पर महिला बाल विकास की टीम हब के बैनर तले पहुंची ।

मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया गया। साथ ही जिला रतलाम के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्यायपूर्व महापौर शैलेन्द्र डागासंस्था के मुखिया प्रमोद गुगलिया उपस्थित रहे। महिला बाल विकास की टीम से पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला और हब लिपिक यशोदा राजावत ने उपस्थित रहकर कार्य में सहयोग किया।

 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …