कलेक्टर ने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं और सतर्कता को लेकर, अनजान नम्बर से आए फोटो, वीडियो एवं लिंक को नहीं खोले, सामूहिक विवाह सम्मेलनों से वित्तीय मितव्ययता को मिल रहा प्रोत्साहन मुख्यमंत्री डॉ. यादव,

रतलाम

11/May/2025,

कलेक्टर राजेश बॉथम ने जिले की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं और सतर्कता को लेकर विभागीय अधिकारियों की एक बैठक शनिवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। कलेक्टर बाथम ने  बताया  कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाए। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्यअग्निशमन सेवाओ को और अधिक मजबूत कर ले। वर्तमान हालातो को देखते हुए जिले में पूरी सतर्कता रखी जाए। पुलिसराजस्व सहित सभी विभाग आपसी समन्वय रखकर कार्य करे तथा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू करे। सभी विभाग परस्पर तालमेल रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

कलेक्टर श्री बाथम ने  बताया कि नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े विभाग के अधिकारी और फील्ड अमला किसी प्रकार के अवकाश पर नहीं जाए तथा नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने में तत्पर रहे।  उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देन ही भ्रामक जानकारी पोस्टकमेंट और शेयर करे।   कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे तथा सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाने वाली पोस्ट को रीपोस्टकमेंटशेयर न करे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख से कहा कि जागरुक होकर अपने दायित्वो का निर्वहन करे। होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों  के आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी ली जाए।  बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तवएएसपी राकेश खाखासमस्त  एसडीएमतहसीलदार,सीएसपी,एसडीओपीएवं सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

रतलाम

11/May/2025,

भारत-पाक संघर्ष के चलते साइबर हमले का जोखिम बढ गया है। भारतीय शासकीय एजेंसियासैन्यकर्मीसंस्थान और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा सकता है। व्हाटसएपईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफोर्म के माध्यम से तेजी से फैल रही दुष्प्रचार सामग्री के बारे में सतर्क रहना आवश्यक है। इस सामग्री में भ्रामक वीडियोइमेज तथा अन्य के माध्यम से भारत-पाक संघर्ष से संबंधित समाचार या अपडेड के रुप में फिशिंग ईमेलफोटोलागिन पैजेस और दुर्भावनापूर्ण अनुलग्न जैसी परिष्कृत रणनीति का उपयोग शामिल है।

साइबर अपराधी समाचार अथवा सूचनाओं से संबंधित विशेष अपडेटसंघर्ष से संबंधित कथन या लीक हुए फुटेज के बहाने दुष्प्रचार सामग्री प्रसारित की जा रही हैजिनमें मेलवेयरस्पाइवेयर या फिशिंग वेबसाइट के लिंक होते हैं। यह सामग्री विभिन्न यूआरएल लिंक अथवा अज्ञात नम्बरों से भेजी नई तस्वीरों के रुप में भी हो सकती है जो कि व्हाट्सएपटेलीग्राम तथा अन्य सोश्यल मीडिया प्लेटफोर्म के माध्यम से बडी सरलता से प्रेषित की जा सकती है।

दुष्प्रचार के रुप से तैयार की गई एपीके फाइलइएक्सई फाइल और वीडियो फाइल/लिंक को व्हाट्सएपईमेल और अन्य सोश्यल मीडिया प्लेटफोर्म पर साझा किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत संदेशों में फिशिंग लिंक एम्बेड करना जो विश्वसनीय स्त्रोतों या समूहों के समान प्रतीत होते हैं। वैध समाचार या सरकारी स्त्रोतों की तरह दिखने के लिए डिजाइन की गई इन फिशिंग वेबसाइट्स के माध्यम से व्यक्तिगत डेटा को चुराया जा सकता है। एप या टूल (जैसे लाइव वार अपडेट एप) के रुप में लेबल की गई एपीके फाइल का प्रसार किया जा रहा है जिसके माध्यम से डेटा चुराना या डिवाइस को लाक करके फिरौती की मांग की जा सकती है। इसके अतिरिक्त टूल्स के माध्यम से बैंक खाते या सोशल मीडिया खाते आदि को भी हैक किया जा सकता है।

इस तरह की दुष्प्रचार सामग्री से बचने के लिए नागरिक कभी भी अनजान फोन नम्बर से भेजे गए वीडियो या ईमेज फाइल को ओपन न करेंभले ही ऐसी फाइल किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा फारवर्ड की गई होजिस पर आप भरोसा करते हैं। स्वयं भी ऐसे मैसेज को कभी किसी को या किसी समूह को फारवर्ड न करें। विवादित अपडेट या संवेदनशील फुटेज दिखाने का दावा करने वाले फारवर्ड किए गए लिंक को ओपन करने का प्रयास न करे।

व्हाट्सएप में बेहतर सुरक्षा के लिए आटो डाउनलोड को डिसेबल करें। अकाउंट हैक होने से बचने के लिए व्हाट्सएप एकाउंट सेटिंग में 2 स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करें। ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल न खोलेखासकर वे जो भारत-पाक संघर्ष से संबंधित विषय वाले हों। अनचाहे ईमेल से आए अटैचमेंट को डाउनलोड करने या लिंक पर क्लिक कर ओपन करने से बचें। ईमेल एड्रेस की सावधानीपूर्वक जांच करें क्योंकि फिशिंग ईमेल भेजने के लिए साइबर अपराधी अक्सर असली जैसे दिखने वाले एड्रेस की नकल करते हैं।

भारत-पाक संघर्ष पर अपडेट या सूचनाएं जानने के लिए केवल सत्यापित समाचार चैनल और सोशल मीडिया हैंडल का ही उपयोग करें। संवेदनशील फर्जी समाचारों को फारवर्ड या डाउनलोड करने से बचने के लिए फेक्ट चेकर्स का उपयोग करें। विशेष रुप से संवेदनशील घटनाओं या सूचनाओं की असत्यापित सामग्री को शेयर करने से बचें। अधिकृत सरकारी वेबसाइटों और हैंडल के माध्यम से किसी भी ग्राफीक जानकारी को सत्यापित करें।

रतलाम

11/May/2025,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री काल में मध्यप्रदेश बिजली आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था में आत्मनिर्भर बना। प्रदेश के गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा है। यह सिर्फ सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रसंग नहीं हैआज यहां बुधनी विधानसभा में विकास कार्यों को गति देने के लिए 170.42 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी हुआ है। यह इस क्षेत्र के विकास की ओर बढ़ाया गया एक और नया कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भेरूंदा स्थित ग्राम पिपलानी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में क्षेत्रीय जनजातीय (गोंड) समाज के 572 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले बेटियों का विवाह कठिन प्रसंग होता था। बेटी की शादी के लिए गरीबों और किसानों को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ती थीलेकिन केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चंदा जुटाकर गरीब कन्याओं का विवाह कराने की शुरुआत की। बाद में शासन स्तर पर योजना तैयार की गई और सामूहिक विवाह सम्मेलनों की शुरुआत हुई। आज समाज का हर वर्ग इस योजना के जरिए न केवल फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से बच रहा हैवरन् सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज में वित्तीय मितव्ययता की प्रवृत्ति को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। सनातन समाज में विवाह केवल दूल्हा-दुल्हन का रिश्ता नहीं हैयह दो परिवारों के लिए भी एक नए संबंध की शुरुआत है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुधनी में फोरलेनमेडिकल कॉलेज और गारमेंट कारखाने स्थित हैं। सलकनपुर में देवीलोक का विकास कार्य भी प्रगति पर है। शुक्रवार को ही दमोह के बांदकपुर में भी देवश्री जागेश्वर महादेव लोक का भूमि-पूजन किया गया है। हमारी सरकार केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रारंभ सभी कार्यों को आगे बढ़ा रही है। बुधनी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की हैजिसमें किसानों को 25 से 33 प्रतिशत अनुदान भी मिल रहा है। प्रदेश में दूध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने हर ब्लॉक में एक गांव को आदर्श वृंदावन ग्राम बनाने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत एक शक्ति संपन्न देश हैजो किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक बार नहीं तीन-तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर बहनों का सुहाग उजाड़ा है। अब ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी और उनके ठिकानें ध्वस्त किए जा रहे हैं। भारत की शक्ति को दुनिया देख रही है।

केंद्रीय कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत देश अद्भुत हैजहां शहनाइयों के साथ-साथ सीमा पर नगाड़े भी बज रहे हैं। भारत की ओर कोई आंख उठाकर देखेगातो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे नवदम्पत्ति भी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। विवाह एक ऐसा रिश्ता हैजिसमें मिलकर चलना पड़ता है। बेटियों के साथ संकल्प लीजिए कि हम सब देशवासी सरकार और सेनाओं का साथ देकर उनका मनोबल बढ़ायेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मीलाडली बहना और कन्यादान योजना जैसी सभी कल्याणकारी योजनाएं बखूबी संचालित हो रही हैंजो पिछली सरकार में शुरू की गई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत किसी पर हमला नहीं करता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा था कि निर्दोष भारतीयों का खून बहाने वालों को मिट्टी में मिला देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सेनाएं दुश्मन को माकूल जबाव दे रही हैं। सीमा पर जवान तैनात हैं तो खेतों में हमारे किसान खड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश के अनाज भंडार खाद्यान्नों से भरे पड़े हैंदेशवासी कतई चिंता न करें और अपनी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहें। उन्होंने कहा कि जब देश के सम्मान का सवाल आता हैतो चैन से नहीं बैठा जा सकता है। हम भारत माता पर सर्वस्व न्यौछावर कर देंगेलेकिन अपनी संप्रुभता और सम्मान हर हाल में बनाए रखेंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …