रतलाम
22/May/2025
रतलाम के जावरा में उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी प्रवीण जैन को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया गया है की पटवारी प्रवीण जैन ने यह राशि एक महिला से जमीन के डायवर्शन करने के लिए मांगी थी। जानकारी के अनुसार, पटवारी जावरा ब्लॉक के खेड़ाखेड़ी ग्राम पंचायत के हल्का बामनखेड़ी में पदस्थ है। यहां आवेदक श्यामु बाई ने प्लॉट खरीदा है। महिला को जमीन का डायवर्शन कराना था। इसके लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की इसके बाद महिला ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने बुधवार दोपहर 2 बजे जावरा के पुरानी कोर्ट के पास बने पटवारी के ऑफिस में कार्रवाई कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम ने महिला को रूपए देकर भेजा। पटवारी के रूपए लेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीएम आवास योजना में बनाना था घर लोकायुक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा ने बताया महिला श्यामुबाई ने 17 मई को उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। महिला का हुसैन टेकरी जौरा में 525 वर्ग फीट का प्लाट है। जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए डायवर्शन कराना है। जब वह प्लॉट के डायवर्शन लिए हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह जावरा से मिली। पटवारी ने महिला से 6 हजार रुपए मांगे। पटवारी को जावरा में सागर पैसा मोहल्ले में स्थित प्राइवेट ऑफिस पर रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है आगे की कार्रवाई जारी है। मोके पर कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा, कॉन्स्टेबल अनिल अटोलिया, शिवकुमार शर्मा, हितेश ललावत, नेहा शर्मा शामिल रहे।
Bharat24x7News Online: Latest News