रतलाम
20/Jun/2025
वार्ड क्रमांक 35 के विभिन्न क्षेत्रों में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निलोफर खान व क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि 11.40 लाख की लागत से हमदेश प्रेस वाली गली तथा अरावली अर्पाटमेंट वाली गली का सीमेन्टीकरण, जिला चिकित्सालय से ब्लड बैंक तथा नाहरपुरा में नाली निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम नागरिकों के हित में विकास कार्य तो कर ही रही है नागरिकों का भी दायित्व है कि वे अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, अपने घरों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, पार्षद श्रीमती यास्मीन शैरानी, कमरुद्दीन जी कछवाया, वाहिद शैरानी, सलीम बागवान, श्रीमती कविता महावर, पार्षद प्रतिनिधि शाकिर खान ,भरत सेन, सुनील महावर, पूर्व पार्षद राजीव रावत, साबिर हुसैन, रजनीकांत व्यास के अलावा पप्पू राठौड़, हेमंत नेका, युसूफ शाह, शाकिर अंसारी, सुजानमल भंडारी, कमलेश भंडारी, रैना भंडारी ,योगेंद्र जी ,जिनेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
रतलाम
20/Jun/2025
भारतीय जनता पार्टी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं नगर पालिक निगम रतलाम के तत्वावधान में 19 से 21 जून तक विधायक सभागृह बड़बड़ में प्रातः 05:30 से 07:30 बजे तक योग शिविर चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्एक पृथ्वी एक स्वास्थ्यश् की थीम पर हो रहे निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. योगेन्द्र सिंह चाहर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर की गई। योग प्रभारी अनुज शर्मा, पत्रकार राकेश पोरवाल एवं पतंजलि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
शिविर में साधकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के प्रयासों से भारत की विश्व स्तरीय प्रगतिशीलता और ऋषि संस्कृति योग तथा स्वदेशी को जन-जन एवं हर घर तक पहुंचाने और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध बनाने की सामूहिक शपथ ली। इस अवसर पर सेवा कार्यों में संलग्न समाज प्रमुखों का योग सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
शिविर में युवा राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी डा. उत्तम शर्मा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अपार उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रभारी नित्येन्द्र आचार्य, महिला पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयश्री राठौर द्वारा प्रशिक्षण द्वारा दिया गया। शिविर में किसान सेवा समिति जिला प्रभारी राजेश धाकड़, कार्यालय प्रभारी राजमल कुमावत, प्रहलाद सिंह सोलंकी, मुकेश गुरनानी, ज्योति बाला, स्वाती भट्ट, ललीता कुमावत सहित अन्य योग सेवको ने सेवाएं दी। महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में 21 जून को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास नगरवासी करेंगे।
