Breaking News

नये कलेक्टरोरेट परिसर में डाक विभाग ने शुरू किया आधार केंद्र, जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट रतलाम 2 में  कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक,

रतलाम

24/Jul/2025,

आमजन की अहर्निश सेवा में रत डाक विभाग ने न्यू कलेक्टोरेट परिसर रतलाम में स्थित तहसील कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 में आधार सेवाओं का विस्तारित पटल प्रारंभ किया है। गुरुवार को इस आधार केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।

यह आधार केंद्र रविवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा। इस केंद्र पर नवजात से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक अपना आधार पंजीयन एवं अपडेशन करा सकेंगे। इस केंद्र के शुरु होने से मिड टाउन, महू रोड़, कृषि मंडी, प्रताप नगर, आफिसर्स कॉलोनी, विक्रम नगर सहित क्षेत्र की लगभग 20 कॉलोनियों के हजारों रहवासी लाभान्वित होंगे। डाक विभाग का रतलाम जिले में यह दसवां आधार केंद्र होगा। इससे पूर्व विभाग शिवपुर में आधार केंद्र प्रारंभ किया था जिससे बड़ी संख्या में आमजन घर के नजदीक आधार सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं और उन्हे रतलाम आना नहीं पड़ रहा है।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत, सहायक अधीक्षक पीआर मीणा, उपसंभागीय निरीक्षक संतोष महते, पोस्टमास्टर रतलाम कन्नु गहलोत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत ने बताया कि निकट भविष्य में ग्रामीण अंचल में आधार केंद्रों के विस्तार की भी विभाग की योजना है।

रतलाम

24/Jul/2025,

शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के अधीनस्थ आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय -2 आलोट जिला रतलाम में सत्र 2026-27 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड में होगी। परीक्षा में भाग लेने हेतु विद्यार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक कर सकते है।

       इस परीक्षा हेतु वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो रतलाम जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में सत्र 2025-26 में अध्ययनरत हो तथा पालक इसी जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड के निवासी हो। बच्चे का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Check Also

रतलाम ग्राम पंचायत माता जी बढ़ायला की और से पूरे देश वासियो को एवं जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम ग्राम पंचायत माता जी बढ़ायला की और से पूरे …