रतलाम,
05/Aug/2025
ट्रेनों के सतत परिचालन एवं समयपालनता को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली एवं रतलाम मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के रतलाम मंडल के कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में होने वाले बदलाव का विवरण निम्नानुसार है:- 1. 13 अगस्त, 2025 से बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्सप्रेस का दाहोद(05.56/05.58), मेघनगर(06.22/06.24) एवं बामनिया(06.54/06.56) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
2. 07 अगस्त, 2025 से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर कैपिटल- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्थान 05.10/05.15 बजे होगा। 3. 11 अगस्त, 2025 से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्थान 05.20/05.25 बजे होगा । 4. 12 अगस्त, 2025 से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12941 गांधीनगर कैपिटल-वारारणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 5. 07 अगस्त, 2025 से ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वारारणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 6. 09 अगस्त, 2025 से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 7. 07 अगस्त, 2025 से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का खाचरोद आगमन/प्रस्थान 06.03/06.07 बजे होगा। उपरोक्त के अतिरिक्त ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रतलाम,
05/Aug/2025
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के त्योहारी सीजन के दौरान उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस- सांगानेर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी। ट्रेन संख्या 09023 बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 बजे सांगानेर पहुँचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को 03.00 बजे रतलाम एवं 03.58 बजे नागदा आगमन होगा। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 7 और 14 अगस्त, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09024 सांगानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार को सांगानेर से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन सांगानेर से 8 और 15 अगस्त, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को 00:15 बजे नागदा एवं 00:50 बजे रतलाम आएगी । यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौमहला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
रतलाम,
05/Aug/2025
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08611/08612 संतरागाछी – अजमेर – संतरागाछी स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी – अजमेर स्पेशल जो पूर्व में 28 जुलाई, 2025 नोटिफाइड था, 15 सितम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08612 अजमेर संतरागाछी स्पेशल जो पूर्व में 31 जुलाई, 2025 नोटिफाइड था, 18 सितम्बर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।