रतलाम
14/Aug/2025
बताया गया है की रतलाम जिले की नामली थाना पुलिस द्वारा ग्राम धमोत्तर में फरियादी के यहां लगी डीपी से ऑयल चोरी करते चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा कहां गया है की गत रात्रि ग्राम धम्मोतर मे ग्रामीणों द्वारा चार आरोपियों को डीपी से ऑयल निकलते रंगे हाथ पकड़ा और फरियादी दिनेश पिता नंदराम धाकड़ निवासी धम्मोतर अपने साथियों के साथ मिल कर चारों आरोपियों को थाने लेकर आए जिनसे नाम पता पूछते उन्होंने अपने नाम 01. राजकुमार पिता नागुलाल कीर निवासी रिंगनिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन 02. देवेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी रिंगनिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन 03. भरत पिता देवचन्द पाटीदार निवासी धौसवास 04. राजु पिता मोहनलाल कीर निवासी धौसवास का होना बताया।
आरोपियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी लेते आरोपियों के कब्जे से चौरी किया डीपी आईल भरी तीन कैन व आईल चौरी करने के औजार जप्त किये गये व तीनों आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाकर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया हैं जिनसे अन्य जगह चोरी हुई डीपी ऑयल के बारे में पुछताछ की जा रही है ।
जप्त मश्रुका- डीपी आईल भरी तीन कैन व आईल चौरी करने के औजार
गिरफ्तार आऱोपी- 01. राजकुमार पिता नागुलाल कीर उम्र 45 साल निवासी रिंगनिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन, 02. देवेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह राजपुत उम्र 29 साल निवासी रिंगनिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन, 03. भरत पिता देवचन्द पाटीदार उम्र 28 साल निवासी धौसवास थाना नामली जिला रतलाम, 04. राजु पिता मोहनलाल कीर उम्र 52 साल निवासी धौसवास थाना नामली जिला रतलाम