Breaking News

छात्रावास की बालिकाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया

रतलाम

20/Aug/2025

एकलव्य बालिका छात्रावास बाजना की बालिकाओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर राजेश बाथम ने सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलासरे एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजना सिंह को उपचार की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि एकलव्य बालिका छात्रावास बाजना मे 10-15 साल की बालिकाओं को सर्दीखांसीबुखार के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में 22 बालिकाओं को भर्ती कर लक्षण के आधार पर उपचार किया गया। जिसमें हाई ग्रेड फीवर(बुखार) के कारण 9 बालिकाओं को मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गयाउनका उपचार किया जा रहा है

सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरेएस डी एम मनीष जैनमेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर जीवन चौहान मेडिकल स्पेशलिस्टएम डी पेडियाट्रिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर अटल चौधरीएपिडेमियोलॉजीस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल मौके पर पहुंचेजिला रतलाम की टीम ने उपस्थित होकर सभी बालिकाओं का हेल्थ चेकअप एवं उपचार किया। प्राइमरी लेवल पर बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र जायसवालडॉक्टर संजीव कुमार वर्माडॉ. पवन कुमावत द्वारा आवश्यक उपचार किया गया।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …