Breaking News

16 माह पुरानी चांदी के आभूषण चोरी करने वाली गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

रतलाम

12/Sep/2015

16 माह पुरानी चांदी के आभूषण चोरी करने वाली गैंग का एक और सदस्य गिरफतार बताया गया है की पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, थाना आलोट पुलिस ने 16 माह पूर्व हुई चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।  07.05.2024 को फरियादी बसंत सिंह निवासी ग्राम डाबडिया ने थाना आलोट पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी मोटर सायकल की डिक्की में चांदी की दो बट्टिया (प्रत्येक लगभग 600-600 ग्राम) एवं दो चांदी के कड़े रखकर संजय चौक आलोट पर खड़ा कर खरीदारी कर रहा था। तभी अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर सायकल की डिक्की से चांदी चोरी कर ले जाई गई। मामले में अपराध क्र. 250/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस द्वारा निर्देशन में गठित टीम द्वारा घटना के बाद क्षेत्र के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें चार संदिग्ध बदमाशों की पहचान हुई। पूर्व में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आंशिक खुलासा किया गया था। आलोट पुलिस टीम ने ग्राम कडिया सांसी, थाना बोडा, जिला राजगढ़ (म.प्र.) से आरोपी राजेश उर्फ दीपक पिता चन्दुलाल सांसी (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल — चांदी की दो बट्टियां एवं दो पैर के कड़े — बरामद किए गए।

फरार आरोपी –

शमशेर पिता सुमेर सिसोदिया, निवासी ग्राम कडिया -निकील पिता राजु सांसी, निवासी ग्राम पंचगांव जिला धौलपुर (राजस्थान) -मंजुबाई पत्नी राजेश सांसी, निवासी ग्राम कडिया।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस टीम की भूमिका –

इस सफलता में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, उनि मनोज पाटीदार, सउनि अशोक चौहान, सउनि कैलाश मीणा, आरक्षक बाबुलाल, अजीत, सुनिल चुनारा, अंकित काला, रोनक पोरवाल एवं शुभम भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …