Breaking News

अज्ञात ट्रक की टक्कर राहगीर व्यक्ति हुआ घायल, डायल-112 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

रतलाम

16/Sep/2025

अज्ञात ट्रक की टक्कर राहगीर व्यक्ति हुआ घायल, डायल-112 जवानों ने अस्पताल पहुँचाय बताया गया है की रतलाम जिले के  थाना ताल क्षेत्र में जावरा-आलोट रोड पर विशलखेड़ा गाँव में एचपी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 15-09-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ताल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112 स्टाफ आरक्षक पवन सिंह एवं पायलट मंगू सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर व्यक्ति घायल हो गया था। डायल-112 जवानों ने घायल तेजू पिता अमरु बागरी निवासी रूपाडी को एफ आर व्ही वाहन से लेकर ताल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है, डायल 112 जवानों की त्वरित कार्यवाही से घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …