रतलाम
18/Sep/2025
बता दे की फरियादी राधेश्याम पिता भेरुलाल शर्मा निवासी ग्राम लखनैटि थाना बरखेड़ा कला के द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 7.2025 को मैं मेरा ट्रैक्टर क्रमांक MP43ZB0762 नीले रंग का मय ट्राली के मेरे घर के सामने बाड़े में रखा था और मैं घर के बाहर ही सो रहा था तभी रात्रि में ट्रैक्टर स्टार्ट होने की आवाज आई तो मैंने देखा कि मेरे गांव के दिलीप बैरागी , कमल दास बैरागी और राजेंद्र सिंह राजपूत मेरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे मैं चिल्लाया परंतु इतने में मेरा ट्रैक्टर ट्राली कीमती करीब 5 लाख रुपए का चोरी कर ले गए फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना बरखेड़ा कला पर अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 303(2)BNS का पंजीबद्ध किया गया।
घटना में चोरी गए ट्रैक्टर व ट्रॉली की बरामद की हेतु व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं श्री विवेक कुमार लाल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बरखेड़ा श्री रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जो उक्त प्रकरण विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी कमल दास बैरागी ने 1 वर्ष पूर्व एक ट्रैक्टर लिया था जिसमें गारंटी के तौर पर राधेश्याम शर्मा के द्वारा फाइनेंस कंपनी में गारंटी दी गई थी जो कमल दास के द्वारा किस्त नहीं भरने के कारण फाइनेंस कंपनी के द्वारा 7-8 दिन पूर्व ट्रैक्टर जप्त कर लिया गया इस बात की रंजिश को लेकर बीती रात कमल दास, दिलीप और राजेंद्र ने फरियादी राधेश्याम शर्मा का ट्रैक्टर ट्राली उसके घर के बाड़े से चोरी कर लिया। प्रकरण में आरोपियों की तलाश करते कमल दास बैरागी को मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद किया गया अन्य दो आरोपी दिलीप बैरागी व राजेंद्र सिंह राजपूत फरार हो गए। स्वराज ट्रैक्टर 735 FE क्रमांक- MP43ZB 0762 मय ट्राली के कुल कीमती करीब 5 लाख रुपए
सराहनीय योगदान–निरी. रविंद्र दंडोतिया थाना प्रकभारी बरखेड़ा कला, उ.नि. हरि सिंह बडेरा , स.उ.नि. नानूराम दसोरिया , आर.ओम प्रकाश गुर्जर, आर.राजेश पवार और साइबर सेल रतलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है