रतलाम
18/Sep/2025
अपहरण कर सात दिनो तक बंधक बनाकर रखे व्यक्ति को पुलिस द्वारा सुरक्षित मुक्त कराकर तीन आरोपियो को किया गिरफतार- बताया गया की फरियादी निर्मलाबाई मेघवाल निवासी सांकरिया प्रतापगढ राजस्थान द्वारा पुलिस चौकी ढोढर पर अपने पति बालुराम पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 45 साल नि. सांकरिया के दिनांक 11.09.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर कार में बैठाकर ले जाने की सूचना पर अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ चौकी ढोढर द्वारा थाना रिंगनोद के पर अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 140(3),351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व मे अपह्त व्यक्ति एवं अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा इंदौर, पीथमपुर, चौरल के जंगल, मानपुर आदि संभावित स्थानो पर निरंतर सर्चिंग की गई । जो टीम द्वारा कार्यवाही करते दिनांक 17.09.2025 की रात्री को अपहृत बालुराम पिता देवीलाल मेघवाल को मानपुर के पास आरोपियो के कब्जे से सुरक्षित दस्तयाब कर मौके से तीन आरोपी 1. नरेन्द्र उर्फ सरदार सिंह चौहान पिता संतोष चौहान जाति नायक उम्र 33 साल निवासी कुन्दन नगर इन्दौर 2. युवराज उर्फ टिम्मा पिता नितिन बिलरवान जाति वाल्मिकी उम्र 18 साल निवासी यादव मोहल्ला मोतीमहल टाकिज के पास महु इन्दौर 3. अभिषेक चौहान पिता सचिन चौहान जाति बलाई उम्र 18 साल निवासी गागंलिया खेडी इन्दौर को अभिरक्षा में लिया गया जबकि एक अन्य आरोपी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं अपहरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी सोनु उर्फ मुनीर नि. देवास की तलाश जारी है । अपहृत एवं आरोपियो से अपहरण के कारण के संबंध में पूछताछ करते प्रथम दृष्टया पुराने पैसो की लेने देन का मामला सामने आया है, आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पीआर प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी रिंगनोद , उनि रघुवीर जोशी ,उनि राजेश मालवीय ,सउनि गजेन्द्र सिहं शक्तावत , प्र. आऱ. राहुल उपाध्याय , आर जितेन्द्र व्यास , आर. नरेन्द्र जगावत, आर. शोभाराम शर्मा, आऱ. मुकेश गेहलोत,आर. संतोष वाघेला,सैनिक सुरेश उपाध्याय, आर विपुल भावसार (सायबर सेल रतलाम) की सराहनीय भूमिका रही ।