प्राइवेट क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया तीन अस्पताल संचालकों को चेतावनी पत्र जारी-गुलाब चक्कर में सतत 3 घंटे चली संगीत साधना-सेवा पखवाड़ा’’अभियान तहत 80 फीट फोर लेन डिवाईडर पर किया पौधा रोपण

रतलाम

21/Sep/2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत रतलाम जिले में क्लीनिक नर्सिंग होम अस्पताल आदि के संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। राम मंदिर चौराहा गुजरात स्वीट्स के पास क्लासिक डेंटल क्लीनिक में बीडीएस डॉ जयेश सांखला और बीडीएस  डॉ स्वप्निल सांखला द्वारा डेंटल क्लिनिक का संचालन किया जाना पाया गया। किंतु उनके पास नर्सिंग होम एक्ट के अनुरूप जीवित पंजीयन नहीं होना पाया गया इस क्रम में दोनों चिकित्सकों को नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत पंजीयन करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया। रतलाम शहरी क्षेत्र में डॉ सत्यनारायण पडियार द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। क्लीनिक में इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति की दवाइयां के साथ कुछ एलोपैथिक दवाइयां भी पाई गई। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर किसी भी मरीज का उपचार नहीं किया जा रहा था। नर्सिंग होम एक्ट के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक चिकित्सा का पंजीयन किया जाना प्रावधानित नहीं है। इस क्रम में संबंधित चिकित्सक को एलोपैथिक दवाइयां ना रखने के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लोकेंद्र टॉकीज चौराहा आइसीआइसीआइ बैंक के सामने साइ डेंटल क्लिनिक का संचालन किया जाना पाया गया। इस क्लीनिक में डॉक्टर अतीक जाधव बी डी एस चिकित्सक द्वारा डेंटल क्लिनिक का संचालन किया जाना पाया गया किंतु नर्सिंग होम एक्ट के अनुरूप जीवित पंजीयन नहीं पाया गया। अतः संबंधित को जिला कार्यालय में नर्सिंग एक्ट के अनुरूप पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया। निरीक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मंडलोई , जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया, सहायक कर्मचारी श्रीमती शीला चौहान आदि उपस्थित रहे।

रतलाम

21/Sep/2025

गुलाब चक्कर में 19 सितंबर को  डॉ सतीश गोथवाल के निर्देशन में सतत 3 घंटे चली संगीत साधना में संजा गीत,गणेश वंदना, ममेरा गीत,रात्रि जगागीत की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

गायत्री कला केंद्र के कुल 13 कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुति दी जिसमें गायन कलाकार – धनवंती गोथरवाल, प्रियांशी शर्मा, हिराशमी चौहान, श्रेष्ठा पाठक, माहीप्रिया, धनिष्ठा चौहान, काव्या बैरागी, विधा जोशी, संगीता पाटीदार, लक्षिता जोशी  तथा तबला – केशव सोलंकी, ओक्टोपेड- हेमंत पाटीदार और मंजीरा 7 वर्षीय बालक कृष्णव ने लगातार बजाया। आनंद विभाग की ओर से जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री के साथ पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ,आशा उपाध्याय और विनीता ओझा ने पारंपरिक संजाबाई बनाकर गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सी एम ओ अरुण पाठक ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

रतलाम

21/Sep/2025

शासन निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल 80 फीट फोर लेन सेंटर डिवाईडर को हरा भरा बनाये जाने हेतु पौधा रोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप जी उपाध्याय, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष  मयूर पुरोहित, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पार्षद देवश्री पुरोहित, परमानंद योगी योगेश पापटवाल, विवेक शर्मा, भावना गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा दीपकराज पुरोहित,राहुल रांका, अनुज शर्मा, जयेश वसावा, राजेश माहेश्वरी, राजेंद्र सोलंकी, अखिलेश पांड्या, सोनू नेका, इंदु मईडा, वैशाली राणावत, संजय सांखला, हरीश यादव, प्रदीप राव, बद्रीलाल प्रजापति, अभय कांबली, अरविंद मिश्रा, चंद्रेश राजोरा, शिवम राजपुरोहित, शुभम टॉक, बंटी चौहान,कैलाश पंवार, पीयूष निगम, अशोक हरोर, अर्चना शर्मा, शीतल पंचाल सहित क्षेत्रवासी,उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …