रतलाम
23/Sep/2025
रतलाम जिले में नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले के ग्राम सरवन में बांसवाड़ा रोड पर नर्सिंग होम पर इरफान पिता मोहम्मद हुसैन गजनवी द्वारा बिना पंजीयन के एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन से उपचार करते पाए गए। नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत बिना पंजीयन के उपचार के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सरवन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीम में डॉ राजेश मंडलोई, आशीष चौरसिया, डॉ रविंद्र डामोर, शीला चौहान आदि उपस्थित थे।